मखाना खीर से लेकर चाट तक बनाएं ये 7 Yummy Foxnut Recipes
Hindi

मखाना खीर से लेकर चाट तक बनाएं ये 7 Yummy Foxnut Recipes

मखाना नमकीन
Hindi

मखाना नमकीन

दो कप मखाना को एक चम्मच घी में कुरकुरा होने तक भून लें। इसमें नमक, काली मिर्च, भुना हुआ जीरा डालें और एक हेल्दी स्नैक तैयार करें।

Image credits: social media
मखाना करी
Hindi

मखाना करी

मखाना करी बनाने के लिए प्याज टमाटर की ग्रेनी बनाकर भून लें। इसमें काजू और मलाई का पेस्ट डालें। ऊपर से भुने हुए मखाना डालकर क्रिमी मखाना मलाई करी तैयार करें।

Image credits: social media
मखाना खीर
Hindi

मखाना खीर

मखाना खीर बनाने के लिए एक कप मखाना को थोड़े से घी में भून लें। दूध को उबालें, उसमें मखाना डालकर गाढ़ा करें। चीनी, इलायची और ड्राई फ्रूट से सजाकर परोसें।

Image credits: social media
Hindi

मखाना चाट

चटपटी मखाना चाट बनाने के लिए भुने हुए मखाने में एक उबला आलू, एक टमाटर, प्याज, खीरा, गाजर, हरी मिर्च, चाट मसाला और नींबू डालकर इसका मजा लें।

Image credits: social media
Hindi

मखाना पराठा

एक कप गेहूं के आटे में आधा कप मखाना पाउडर मिलाएं। हरी मिर्च, धनिया, नमक डालें, इसका आटा गूंथें और इसके पराठे बनाकर दोनों तरफ से घी या तेल से सेंके।

Image credits: social media
Hindi

मखाना लड्डू

आपको मीठा खाना पसंद है, तो आप एक कप मखाना को घी में भून कर पीस लें। इसमें गुड और ड्राई फ्रूट्स मिलाएं और इसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें।

Image credits: social media
Hindi

मखाना डोसा

एक कप सूजी, आधा कप दही में आधा कप मखाना पाउडर मिलाएं। इसे घोलकर एक बैटर तैयार कर लें। इसके डोसा बनाएं। अंदर आलू या पनीर की स्टफिंग करें। 

Image credits: social media

8 स्मूदी से करें दिन की शुरुआत, फैट बर्न+ग्लोइंग स्किन का राज

इस खास रेसिपी से बनाएं Aloo ke Barule, घर पर मिलेगा अलीगढ़ का स्वाद!

चावल, दाल के डिब्बे में डालें ये 5 चीज, कीड़े और घून की होगी छुट्टी

8 स्ट्रीट फूड, जिसे खाकर हेल्थ की होगी बल्ले-बल्ले