मखाना खीर से लेकर चाट तक बनाएं ये 7 Yummy Foxnut Recipes
Food Feb 01 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
मखाना नमकीन
दो कप मखाना को एक चम्मच घी में कुरकुरा होने तक भून लें। इसमें नमक, काली मिर्च, भुना हुआ जीरा डालें और एक हेल्दी स्नैक तैयार करें।
Image credits: social media
Hindi
मखाना करी
मखाना करी बनाने के लिए प्याज टमाटर की ग्रेनी बनाकर भून लें। इसमें काजू और मलाई का पेस्ट डालें। ऊपर से भुने हुए मखाना डालकर क्रिमी मखाना मलाई करी तैयार करें।
Image credits: social media
Hindi
मखाना खीर
मखाना खीर बनाने के लिए एक कप मखाना को थोड़े से घी में भून लें। दूध को उबालें, उसमें मखाना डालकर गाढ़ा करें। चीनी, इलायची और ड्राई फ्रूट से सजाकर परोसें।
Image credits: social media
Hindi
मखाना चाट
चटपटी मखाना चाट बनाने के लिए भुने हुए मखाने में एक उबला आलू, एक टमाटर, प्याज, खीरा, गाजर, हरी मिर्च, चाट मसाला और नींबू डालकर इसका मजा लें।
Image credits: social media
Hindi
मखाना पराठा
एक कप गेहूं के आटे में आधा कप मखाना पाउडर मिलाएं। हरी मिर्च, धनिया, नमक डालें, इसका आटा गूंथें और इसके पराठे बनाकर दोनों तरफ से घी या तेल से सेंके।
Image credits: social media
Hindi
मखाना लड्डू
आपको मीठा खाना पसंद है, तो आप एक कप मखाना को घी में भून कर पीस लें। इसमें गुड और ड्राई फ्रूट्स मिलाएं और इसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें।
Image credits: social media
Hindi
मखाना डोसा
एक कप सूजी, आधा कप दही में आधा कप मखाना पाउडर मिलाएं। इसे घोलकर एक बैटर तैयार कर लें। इसके डोसा बनाएं। अंदर आलू या पनीर की स्टफिंग करें।