दाल, चावल, मूंग और मसूर में अक्सर हफ्ता पंद्रह दिन बाद कीड़े और घून लग जाते हैं, जिससे छुटकारा पाना आसान नहीं है, इसलिए आज हम आपके साथ 5 घरेलू नुस्खा शेयर करेंगे।
लौंग की तेज खुशबू छोटे काले-भूरे कीड़ों और घुन को अनाज से दूर रखती है। लौंग का तीखापन और तेज महक कीड़ों को बर्दाश्त नहीं होती है, इसलिए वे अनाज में रखने से उनसे दूर रहते हैं।
तेजपत्ता की महक कीड़े और गून को पसंद नहीं इसलिए दलहन और चावल में तेज पत्ता के कुछ पत्ते रखें और इनसे छुटकारा पाएं।
साबुत लाल को रखने से अनाज में कीड़े नहीं लगते और यह ज्यादा दिनों तक ताजा रहता है। मिर्च के तीखेपन कीड़े को बर्दास्त नहीं होता है और वे इससे दूर रहते हैं।
लहसुन की गंध कीड़े-मकोड़ों को दूर रखती है, इसलिए कुछ कलियां अनाज के कंटेनर में डाल दें।
हल्दी प्राकृतिक रूप से कीटनाशक का काम करती है और अनाज को लंबे समय तक सुरक्षित रखती है। साबुत हल्दी के कुछ टुकड़े अनाज में रखें और कीड़ों से सुरक्षा पाएं।