चावल, दाल के डिब्बे में डालें ये 5 चीज, कीड़े और घून की होगी छुट्टी
Food Jan 29 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
कैसे पाएं घून और कीड़े से छुटकारा
दाल, चावल, मूंग और मसूर में अक्सर हफ्ता पंद्रह दिन बाद कीड़े और घून लग जाते हैं, जिससे छुटकारा पाना आसान नहीं है, इसलिए आज हम आपके साथ 5 घरेलू नुस्खा शेयर करेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
लौंग डालें
लौंग की तेज खुशबू छोटे काले-भूरे कीड़ों और घुन को अनाज से दूर रखती है। लौंग का तीखापन और तेज महक कीड़ों को बर्दाश्त नहीं होती है, इसलिए वे अनाज में रखने से उनसे दूर रहते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
तेजपत्ता रखें
तेजपत्ता की महक कीड़े और गून को पसंद नहीं इसलिए दलहन और चावल में तेज पत्ता के कुछ पत्ते रखें और इनसे छुटकारा पाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
सूखी लाल मिर्च रखें
साबुत लाल को रखने से अनाज में कीड़े नहीं लगते और यह ज्यादा दिनों तक ताजा रहता है। मिर्च के तीखेपन कीड़े को बर्दास्त नहीं होता है और वे इससे दूर रहते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
लहसुन की कलियां रखें
लहसुन की गंध कीड़े-मकोड़ों को दूर रखती है, इसलिए कुछ कलियां अनाज के कंटेनर में डाल दें।
Image credits: Freepik
Hindi
हल्दी मिलाएं
हल्दी प्राकृतिक रूप से कीटनाशक का काम करती है और अनाज को लंबे समय तक सुरक्षित रखती है। साबुत हल्दी के कुछ टुकड़े अनाज में रखें और कीड़ों से सुरक्षा पाएं।