रवा है हर मर्ज की दवा, इससे बनाएं 7 डिलीशियस स्नैक्स रेसिपी
Hindi

रवा है हर मर्ज की दवा, इससे बनाएं 7 डिलीशियस स्नैक्स रेसिपी

रवा उपमा
Hindi

रवा उपमा

सुबह के समय अगर आप झटपट कुछ बनाना चाहते हैं, तो रवा को भूनकर आप करी पत्ता, प्याज, आलू, गाजर, मटर, बींस जैसी सब्जी डालकर रवा डालें और पानी डालकर टेस्टी उपमा बनाएं।

Image credits: social media
रवा उत्तपम
Hindi

रवा उत्तपम

रवा उत्तपम बनाने के लिए रवा में दही और पानी मिलाकर एक बैटर तैयार करें। इसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च डालें और नॉन स्टिक तवा पर उत्तपम बनाएं।

Image credits: social media
रवा अप्पे
Hindi

रवा अप्पे

रवा, दही और पानी के साथ मिलकर एक गाढ़ा घोल तैयार करें। इसमें करी पत्ता, हरी मिर्च और धनिया डालें। मनपसंद की सब्जी डालें और अप्पे पैन डालकर क्रिस्पी होने तक फ्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

रवा कटलेट

रवा से टेस्टी स्नैक्स बनाने के लिए रवा, आलू, ब्रेड क्रंब्स और मसाले मिलाकर टिक्की बनाएं। इसे सूजी में रोल करके शैलो फ्राई कर लें। चाहें तो उबली सब्जियां भी मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

रवा ढोकला

रवा से आप स्पंजी ढोकला भी बना सकते हैं। रवा, दही और पानी को मिलाकर एक घोल तैयार करें। इसे बनाने से पहले इसमें इनो डालें। स्टीम करें और ऊपर से करी पत्ता और राई का तड़का लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

रवा टोस्ट

रवा टोस्ट बनाने के लिए दही, रवा और पानी को मिलाकर एक पतला बैटर तैयार करें। इसमें सूखे मसाले डालें। एक ब्रेड स्लाइस को रवा बैटर में डिप करें और तवे पर क्रिस्पी होने तक पकाएं।

Image credits: social media
Hindi

रवा हलवा

थोड़े से शुद्ध घी में रवा को भूनकर इसमें दूध या पानी मिलाएं। ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालें और चीनी डालकर झटपट से बच्चों या बड़ों के लिए हलवा बना लें। 

Image credits: social media

दूध और चीनी के साथ डालें Viral Chai Masala, 2 नहीं 4 बार पीयेंगे चाय

आसानी से बनाएं शाहिद कपूर का फेवरेट Makhana Uttapam, देखें रेसिपी

स्वाद और देशभक्ति का संगम: गणतंत्र दिवस के लिए खास 5 'तिरंगा' नाश्ता

Republic Day 2025 पर बनाएं बूंदी के लड्डू, हर कोई करेगा आपकी तारीफ