Hindi

दूध और चीनी के साथ डालें Viral Chai Masala, 2 नहीं 4 बार पीयेंगे चाय

Hindi

आवश्यक सामग्री

  • सूखी अदरक (सौंठ) - 2 टेबलस्पून
  • इलायची (हरी) - 10-12 नग
  • काली मिर्च - 1 टेबलस्पून
  • लौंग - 1 टेबलस्पून
  • दालचीनी - 2-3 इंच टुकड़ा
  • जायफल - 1/4 टुकड़ा (ग्रेट किया हुआ)
  • सौंफ - 1 टेबलस्पून
Image credits: Pinterest
Hindi

सभी मसालों को इकट्ठा करें

सभी सामग्री को साफ और सूखा रखें। मसालों को नमी से बचाने के लिए इन्हें अच्छे से धूप में सुखा लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसालों को हल्का भूनें

तवा या पैन को मीडियम आंच पर गरम करें। काली मिर्च, लौंग, दालचीनी और सौंफ को 1-2 मिनट तक सूखा भूनें ताकि उनकी खुशबू और स्वाद बढ़ जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिक्सचर तैयार करें

भुने हुए मसालों को ठंडा होने दें। इलायची के छिलके निकालकर बीज निकालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाउडर बनाएं

अदरक पाउडर (सौंठ) और जायफल को बाकी मसालों के साथ मिक्सी में डालें। इन्हें पीसकर बारीक पाउडर बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऐसे करें मसाले का इस्तेमाल

  • 1 कप चाय के लिए 1/4 टीस्पून चाय मसाला डालें।
  • चाय में अनोखा स्वाद और खुशबू आ जाएगी।
  • तैयार चाय मसाले को एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें।
  • इसे 6 महीने तक स्टोर कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest

आसानी से बनाएं शाहिद कपूर का फेवरेट Makhana Uttapam, देखें रेसिपी

स्वाद और देशभक्ति का संगम: गणतंत्र दिवस के लिए खास 5 'तिरंगा' नाश्ता

Republic Day 2025 पर बनाएं बूंदी के लड्डू, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

भिगोने का झंझट खत्म, घर आए मेहमानों के खिलाएं Instant Moong Dal Halwa!