Hindi

Republic Day 2025 पर बनाएं बूंदी के लड्डू, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

Hindi

बूंदी लड्डू बनाने की सामग्री

बेसन, घी, चीनी, दूध, केसर के धागे, इलायची पाउडर, सूजी, ड्राई फ्रूट्स

Image credits: unsplash
Hindi

स्टेप 1

एक पैन में घी गर्म करें। दूध में बेसन मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं। इस घोल को छलनी की सहायता से छोटी-छोटी बूंदी सुनहरा होने तक तलें और प्लेट में निकाल लें।

Image credits: unsplash
Hindi

स्टेप 2

एक पैन में चीनी और दूध डालकर मध्यम आंच पर पकाएं। चीनी घुलने के बाद इसमें केसर के धागे और इलायची पाउडर डालें। चाशनी को तब तक पकाएं जब तक यह एक तार की चाशनी की तरह गाढ़ी न हो जाए।

Image credits: unsplash
Hindi

स्टेप 3

तली हुई बूंदी को गर्म चाशनी में डालें और अच्छी तरह मिलाएं। सूजी डालने से लड्डू और भी मजबूत बनेंगे। थोड़ा ठंडा होने पर हाथों पर घी लगाकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें।

Image credits: unsplash
Hindi

लड्डू है तैयार

तैयार लड्डू को मेवे से सजाकर एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें।

Image credits: unsplash

भिगोने का झंझट खत्म, घर आए मेहमानों के खिलाएं Instant Moong Dal Halwa!

No Preservatives-No Chemicals घर पर सस्ते में बनाएं Condensed Milk

मुंह में जाते ही मक्खन जैसा पिघल जाएगा मखाना, ऐसे बनाएं खीर

250G. मूंगफली से बना लें बाजार सा पीनट बटर, चाट-चाट कर खाएंगे बच्चे