भिगोने का झंझट खत्म, घर आए मेहमानों के खिलाएं Instant Moong Dal Halwa!
Hindi

भिगोने का झंझट खत्म, घर आए मेहमानों के खिलाएं Instant Moong Dal Halwa!

सामग्री
Hindi

सामग्री

  • मूंग दाल का आटा - 1 कप
  • देसी घी - 1/2 कप
  • दूध - 2 कप
  • शक्कर - 3/4 कप (स्वाद अनुसार)
  • इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
  • कटी हुई मेवा - बादाम, काजू, और पिस्ता
Image credits: Freepik
मूंग दाल का आटा बनाएं
Hindi

मूंग दाल का आटा बनाएं

मूंग दाल लें और उसे पानी में साफ धोकर, कपड़े से पोंछ लें, ताकि पानी छट जाए। अब इसे कढ़ाई में डालकर सुनहरा होने तक भून लें। दाल भून जाए तो उसे चिकना होने तक मिक्सी में पिस लें।

Image credits: Freepik
 आटे को भून लें
Hindi

आटे को भून लें

अब कढ़ाई में घी डालकर आटे को अच्छे से भून लें और आटे को भूनने के बाद, इसमें धीरे-धीरे गरम दूध डालें।

दूध डालते समय लगातार चलाते रहें ताकि गुठलियां न बनें।

Image credits: Freepik
Hindi

शक्कर मिलाएं

जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे, तब इसमें शक्कर डालें। शक्कर डालने के बाद, हलवे को मध्यम आंच पर पकने दें और इसे लगातार चलाते रहें।

Image credits: Freepik
Hindi

इलायची पाउडर डालें

जब हलवा गाढ़ा हो जाए और घी छोड़ने लगे, तब इसमें इलायची पाउडर मिलाएं। आप हलवे में एक्ट्रा मलाईदार स्वाद चाहते हैं, तो उसमें कंडेंस्ड मिल्क भी ऐड कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेवा डालें

हलवे में कटी हुई मेवा डालें और इसे अच्छे से मिलाएं। मेवा हलवे को और अधिक स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाता है। आपका हलावा खाने के लिए तैयार है, घर आए मेहमान

Image credits: Pinterest

No Preservatives-No Chemicals घर पर सस्ते में बनाएं Condensed Milk

मुंह में जाते ही मक्खन जैसा पिघल जाएगा मखाना, ऐसे बनाएं खीर

250G. मूंगफली से बना लें बाजार सा पीनट बटर, चाट-चाट कर खाएंगे बच्चे

महंगे अदरक-लहसुन रहेंगे फ्रेश, इन 5 हैक्स से सब्जियों को करें स्टोर!