250G. मूंगफली से बना लें बाजार सा पीनट बटर, चाट-चाट कर खाएंगे बच्चे
Hindi

250G. मूंगफली से बना लें बाजार सा पीनट बटर, चाट-चाट कर खाएंगे बच्चे

पीनट बटर की सामग्री
Hindi

पीनट बटर की सामग्री

मूंगफली (भुनी हुई)- 2 कप, शहद या चीनी - 1-2 टेबल स्पून, नमक- 1/4 टीस्पून, तेल (जैतून का तेल, सूरजमुखी का तेल, या मूंगफली का तेल)- 1-2 टीस्पून

Image credits: Freepik
मूंगफली तैयार करें
Hindi

मूंगफली तैयार करें

अगर आपके पास कच्ची मूंगफली है, तो उसे धीमी आंच पर तवे या ओवन में भून लें। भूनने के बाद मूंगफली के छिलके उतार लें।

Image credits: Freepik
ब्लेंडिंग करें
Hindi

ब्लेंडिंग करें

भुनी हुई मूंगफली को मिक्सर ग्राइंडर या फूड प्रोसेसर में डालें। शुरुआत में मूंगफली दरदरी पिसेगी, लेकिन इसे लगातार ब्लेंड करते रहें।

Image credits: Freepik
Hindi

तेल और नमक डालें

जब मूंगफली एक गाढ़े पेस्ट की तरह बनने लगे, तो उसमें थोड़ा-थोड़ा तेल डालें। नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्वीटनर डालें

अगर आप मीठा पसंद करते हैं, तो इसमें शहद या चीनी डाल सकते हैं। आप देखेंगे कि मूंगफली का मिश्रण धीरे-धीरे स्मूथ और क्रीमी हो जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

क्रंचीनेस ऐड करें

अगर आप थोड़ा क्रंची पीनट बटर खाना चाहते हैं, तो कुछ मूंगफली को दरदरा पीसकर अलग से मिलाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

पीनट बटर स्टोर करें

तैयार पीनट बटर को एक एयरटाइट जार में रखें और फ्रिज में स्टोर करें। यह 2-3 महीनों तक फ्रेश रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ऐसे करें पीनट बटर का यूज

पीनट बटर में केला, दूध और ओट्स पीनट बटर स्मूदी बना सकते हैं या इससे पीनट बटर एनर्जी बॉल्स, पीनट बटर सैंडविच या पीनट बटर कुकीज बनाएं। 

Image credits: Freepik

महंगे अदरक-लहसुन रहेंगे फ्रेश, इन 5 हैक्स से सब्जियों को करें स्टोर!

आंखों पर नहीं चढ़ेगा चश्मा! ठंड में खाएं ये 5 सुपरफूड

ओह नो! मिक्सर ग्राइंडर हो गया खराब, इस तरह बिना पीसे बनाएं ग्रेवी

इडली-सांभर खाकर हो गए हैं बोर? ट्राई करें फ्यूजन Idli Shakshuka Recipe