ओह नो! मिक्सर ग्राइंडर हो गया खराब, इस तरह बिना पीसे बनाएं ग्रेवी
Food Jan 22 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
मिक्सी के बिना कैसे बनाएं सब्जी की ग्रेवी
अक्सर ग्रेवी वाली सब्जी बनाने के लिए हमें प्याज टमाटर अदरक लहसुन को पीसकर इस्तेमाल करना होता है, लेकिन अगर मिक्सी खराब हो गई है, तो इस तरह से ग्रेवी बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कद्दूकस करके करें इस्तेमाल
प्याज टमाटर जैसी चीजों को आप ग्रेटर की मदद से कद्दूकस करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी एकदम फाइन ग्रेवी बनती है।
Image credits: social media
Hindi
अदरक लहसुन को भूनकर कूटें
अदरक लहसुन को गैस पर हल्का सा भून लें और फिर इसे बेलन या हममादस्ते की मदद से दरदरा कूट कर इसे ग्रेवी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मैशर का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास आलू को मैश करने वाला मैशर है, तो आप प्याज टमाटर की ग्रेवी बनाने के बाद इसे मैशर से अच्छी तरह से पीस लें, इससे भी ग्रेवी एक सार और स्मूद हो जाती है।
Image credits: social media
Hindi
उबाल कर करें इस्तेमाल
प्याज टमाटर अदरक लहसुन को आप थोड़े से पानी में उबाल लें और फिर एक मैशर की मदद से इसे अच्छी तरह से पीस लें। इससे भी आपकी ग्रेवी रिच और क्रीमी होती है।
Image credits: social media
Hindi
दही का करें इस्तेमाल
सब्जी में रिच टेक्सचर लाने के लिए आप ग्रेवी में दही मिला सकते हैं। अगर आपको थोड़ी स्वीट ग्रेवी पसंद है, तो दही की जगह आप मलाई का इस्तेमाल करके भी ग्रेवी को स्मूद बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मसाले को घोलकर डालें
अगर आप ग्रेवी को पतला और स्मूद बनाना चाहते हैं, तो धनिया, मिर्च, हल्दी, गरम मसाला और अन्य सूखे मसाले को 5 से 10 मिनट के लिए पानी में घोलकर रखें और फिर इसका इस्तेमाल करें।
Image credits: social media
Hindi
मक्के का आटा या बेसन मिलाएं
ग्रेवी को स्मूद और गाढ़ा बनाने के लिए आप थोड़ा सा बेसन या मक्के का आटा पानी में घोलकर ग्रेवी में डाल दें, इससे ग्रेवी गाढ़ी और स्वादिष्ट होती है।