सबसे पहले मूली और मिर्च को अच्छे से धोकर काट लें, उन्हें 2-3 घंटे धूप में सुखाएं, ताकि उनमें नमी न रहे।
Image credits: unsplash
Hindi
स्टेप 2
सभी मसालों को सूखा भून लें और ठंडा होने पर दरदरा पीस लें। अब एक कड़ाही में सरसों का तेल गर्म करें और जब यह गर्म हो जाए तो इसे मसालों पर डालें और मिला लें।
Image credits: unsplash
Hindi
स्टेप- 3
अब इसमें 3 से 4 चम्मच सिरका मिला लें। इसके बाद सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और कांच के कंटेनर में भरकर रख लें।
Image credits: unsplash
Hindi
स्टेप- 4
तैयार अचार को आप तुरंत भी खा सकते हैं। अगर आप इसे 2-3 दिन धूप में रखेंगे तो यह अचार अच्छे से पकेगा और इसका स्वाद भी बढ़ जाएगा।
Image credits: unsplash
Hindi
अचार खाने के बाद गंदी ढकार
कभी भी खाली पेट आचार न खाएं, खाना के साथ खाएं, अचार में आजवाइन की मात्रा थोड़ा ज्यादा रखें।