सास-ससुर करेंगे तारीफ! इस बसंत पंचमी घर पर बनाएं ये 5 शुगर फ्री डेजर्ट
Hindi

सास-ससुर करेंगे तारीफ! इस बसंत पंचमी घर पर बनाएं ये 5 शुगर फ्री डेजर्ट

नारियल की बर्फी
Hindi

नारियल की बर्फी

नारियल की बर्फी सभी के लिए टेस्टी और हेल्दी ऑप्शन है। इसमें चीनी के बजाए गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है, जो की काफी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।

Image credits: Social Media
ओट्स और ड्राई फ्रूट्स की खीर
Hindi

ओट्स और ड्राई फ्रूट्स की खीर

अगर आप इस बसंत पंचमी शुगर फ्री डेजर्ट खाना चाहते हैं, तो आपके लिए ओट्स-ड्राई फ्रूट्स की खीर बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप मिठास के लिए खजूर-किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करें।

Image credits: Social Media
खजूर और मेवे के लड्डू
Hindi

खजूर और मेवे के लड्डू

इस बसंत पंचमी पर आप घर में खजूर और मेवे के लड्डू बना सकती हैं। खजूर प्राकृतिक रूप से मीठा होता है। इस वजह से आपको इसमें चीनी की आवश्यकता नहीं होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

बादाम और गाजर का हलवा

बादाम और गाजर के हलवे की इस रेसिपी को बनाने के लिए भी चीनी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसमें खजूर के पेस्ट से मीठा बढ़ाई जाती है, जो कि काफी टेस्टी होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रागी हलवा

रागी का हलवा काफी स्वादिष्ट होता है और यह सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है। इसमें चीनी नहीं बल्कि खजूर का पेस्ट पड़ता है, जो डायबिटिक पेशेंट के लिए हेल्दी ऑप्शन है।

Image credits: Social Media

सलाद को जाओ भूल! ककड़ी से बनाएं 5 टेस्टी+हेल्दी ब्रेकफास्ट

60+ में छाएगी जवानी, चुनें बाबा रामदेव का Detox Drink+Diet Plan मंत्र

इडली स्टैंड में नहीं चिपकेगा बैटर, इस स्मार्ट हैक से बर्तन रहेगा साफ

20 रुपए में ठंड को खहें बाय-बाय! ये 5 डिश खाकर रहें FIT