इडली स्टैंड में नहीं चिपकेगा बैटर, इस स्मार्ट हैक्स से बर्तन रहेगा साफ
Food Jan 20 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
सूती कपड़े का इस्तेमाल
इडली स्टैंड में बैटर डालने से पहले एक सूती कपड़ा लेकर उसे गीला कर लें। गीले कपड़े को इडली स्टैंड के प्लेट्स पर रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैटर डालें
इडली स्टैंड प्लेट में गीला कपड़ा रखने के बाद, उसमें इडली का बैटर डालें। ध्यान रखें कि बैटर इडली के शेप से ज्यादा न हो, बल्कि थोड़ा कम ही रखें, ताकी फूल के बैटर बाहर न निकले।
Image credits: Pinterest
Hindi
साफ-सुथरा रहेगा स्टैंड
गीला सूती कपड़ा इडली के बैटर को प्लेट में चिपकने से रोकता है, जिससे इडली स्टैंड साफ-सुथरा रहता है। साथ ही धोते वक्त भी बर्तन आसानी से धुल जाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
इडली का निकलना आसान
जब इडली स्टीम होकर तैयार हो जाती है, तो सूती कपड़े की वजह से इडली प्लेट से आसानी से निकल जाती है। साथ ही इडली टूटती भी नहीं है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कम समय में साफ-सफाई
इस हैक से इडली स्टैंड और प्लेट्स की सफाई में कम समय और मेहनत लगेगी, जिससे आपको बर्तन धोने में ज्यादा समय नहीं खर्च करना पड़ेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
समय की बचत
यह तरीका आपको समय और ऊर्जा दोनों बचाने में मदद करता है, क्योंकि इडली स्टैंड और प्लेट्स को कम साफ करना पड़ता है।