शाम की चाय के साथ बनाएं मटर के 5 चटपटे स्नैक्स, बन जाएगा पतिदेव का मूड
Food Jan 19 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
हरी मटर से बनाएं टेस्टी स्नैक्स
इन दिनों बाजार में हरी मटर खूब आ रही है। आप मटर से शाम की चाय के साथ खाने के लिए टेस्टी स्नैक्स बना सकते हैं। आइए, जानते हैं 5 मटर रेसिपी।
Image credits: instagram
Hindi
1. मटर की चाट
मटर की चाट शाम के स्नैक्स के परफेक्ट है। मटर को बारिक प्याज, अदरक और टमाटर के साथ फ्राई करें। फिर मसाले डालकर इससे टेस्टी चाट बनाएं और खाएं।
Image credits: instagram
Hindi
2. मटर के कटलेट
मटर के कटलेट्स भी बेस्ट ऑप्शन हैं। कटलेट बनाने के लिए ब्रेड का बुरा, उबले आलू, हरे मटर, धनिया पत्ती को मैश कर मन चाहा शेप दें और डीप फ्राई करें। फिर ग्रीन चटनी के साथ खाएं।
Image credits: instagram
Hindi
3. मटर की कचौड़ी
शाम के नाश्ते में मटर की कचौड़ी भी खाई जा सकती है। पहले आटा तैयार करें। फिर कचौड़ी में भरने के लिए मटर की पिठ्ठी मसाले डालकर तैयार करें। कचौड़ी बनाकर फ्राई करें और चटनी संग खाएं।
Image credits: instagram
Hindi
4. मटर का चीला
मटर के चीले बनाने के लिए मिक्सी में मटर, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन पीस लें। साथ ही ब्रेड बुरा तैयार सभी को मिक्स कर लें। फिर गाढ़ा घोल बनाकर, इससे तवे पर चीले बना लें।
Image credits: instagram
Hindi
5. मटर के कबाब
मटर के कबाब बनाने के लिए हरी मटर को पका लें। फिर तेल गर्म कर इसमें जीरा, पकी मटर डाल लें। फिर ठंडा होने पर इसमें उबले आलू डालकर मैश करें और गोल-गोल कबाब बनाकर फ्राई करें।