Daily 30 मिनट बचेंगे! झटपट सब्जी की ग्रैवी स्टोर वाले जान लें 7 Hacks
Hindi

Daily 30 मिनट बचेंगे! झटपट सब्जी की ग्रैवी स्टोर वाले जान लें 7 Hacks

7 आसान सब्जी ग्रेवी हैक्स
Hindi

7 आसान सब्जी ग्रेवी हैक्स

रोजाना सब्जी बनाने में लगने वाला समय कम करें! ये 7 आसान तरीके बताएंगे कैसे बेस ग्रेवी, पेस्ट और मसाले पहले से तैयार करके रखें और झटपट स्वादिष्ट सब्ज़ियां बनाएं।

Image credits: Freepik
बेस ग्रेवी बनाकर करें स्टोर
Hindi

बेस ग्रेवी बनाकर करें स्टोर

प्याज, टमाटर, अदरक, और लहसुन को एक साथ पीसकर पकाएं। इसमें हल्दी, धनिया पाउडर और नमक डालकर फ्राई करें। इसे डिब्बे या जिपलॉक बैग में डालें और फ्रीजर में रख दें। 

Image credits: social media
फ्रोजन ग्रेवी क्यूब्स
Hindi

फ्रोजन ग्रेवी क्यूब्स

तैयार ग्रेवी को आइस ट्रे में डालें और फ्रीज करें। ग्रेवी क्यूब्स तैयार होने पर इन्हें जिपलॉक बैग में रखें। जरूरत के हिसाब से 1-2 क्यूब्स निकालें और सीधे कढ़ाई में डालें।

Image credits: social media
Hindi

काजू और खसखस पेस्ट

शाही ग्रेवी के लिए काजू और खसखस को पीसकर पेस्ट बनाएं। इसे भी छोटे डिब्बों में स्टोर करें। जब पनीर या शाही सब्जी बनानी हो, तो इसे सीधे उपयोग करें।

Image credits: social media
Hindi

प्याज- टमाटर का पेस्ट अलग-अलग स्टोर

प्याज और टमाटर को अलग-अलग भूनकर पेस्ट बनाएं। इन्हें एयरटाइट कंटेनर में रखें। इस तरह आप ग्रेवी की विविधता बनाए रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भुने मसाले तैयार रखें

जीरा, धनिया, गरम मसाला और अन्य मसालों को भूनकर पाउडर बना लें।

Image credits: social media
Hindi

हरी पेस्ट बनाएं

धनिया, पुदीना, और हरी मिर्च को पीसकर पेस्ट बनाएं। इसे फ्रीज़ करें और हरी ग्रेवी या स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

दूध या क्रीम के विकल्प तैयार रखें

मलाई या फ्रेश क्रीम को छोटे कंटेनरों में फ्रीज़ करें। शाही ग्रेवी के लिए तुरंत इस्तेमाल करें।

Image credits: social media

Amla Kanji Recipe है सर्दियों का अमृत, जो देगा आपकी सेहत को नई जान!

बिना प्याज-लहसुन के बनाएं खसखस की ग्रेवी, आएगा 5 स्टार वाला स्वाद

न पलटने का टेंशन न टूटने का डर, झटपट बनाएं टेस्टी Bun Dosa Recipe

घर में बनाएं इलाहाबादी फेमस अंगूरी पेठा, मुंह में होगा रसीला एहसास