Hindi

Amla Kanji Recipe है सर्दियों का अमृत, जो देगा आपकी सेहत को नई जान!

Hindi

सामग्री

  • आंवला - 250 ग्राम 
  • सरसों का पाउडर - 2 टेबलस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 टेबलस्पून
  • हल्दी पाउडर - 1/2 टेबलस्पून
  • सेंधा नमक - स्वादानुसार
  • पानी - 1 लीटर
  • हींग - चुटकीभर
  • सरसों का तेल - 1 टेबलस्पून
Image credits: Pinterest
Hindi

आंवले की तैयारी करें

आंवले को अच्छे से धोकर साफ कर लें। एक बर्तन में पानी उबालें और आंवले को 5 मिनट तक उबालें ताकि वे नरम हो जाएं। फिर ठंडा पानी डालकर छान लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसालों का मिश्रण बनाएं

एक कटोरी में सरसों का पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, सेंधा नमक और हींग मिलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

आंवले और मसालों को मिलाएं

उबले हुए आंवले को एक कांच के जार में डालें। मसालों का तैयार मिश्रण आंवले पर डालें और इसे अच्छे से मिलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी डालें

मसाले लगे आंवले में उबला हुआ ठंडा पानी डालें और इसे अच्छे से हिलाएं ताकि मसाले और पानी आपस में मिल जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सूरज की रोशनी में रखें

जार को ढक्कन से बंद करें और 2-3 दिनों तक सूरज की रोशनी में रखें। हर दिन लकड़ी के चम्मच से हिलाएं। 2-3 दिनों में आंवला कांजी खट्टापन ले लेगी फिर इसे ठंडा करके परोसें।

Image credits: Pinterest

बिना प्याज-लहसुन के बनाएं खसखस की ग्रेवी, आएगा 5 स्टार वाला स्वाद

न पलटने का टेंशन न टूटने का डर, झटपट बनाएं टेस्टी Bun Dosa Recipe

घर में बनाएं इलाहाबादी फेमस अंगूरी पेठा, मुंह में होगा रसीला एहसास

सांभर की सच्ची कहानी: मराठाओं की रसोई से साउथ के जायके तक!