Amla Kanji Recipe है सर्दियों का अमृत, जो देगा आपकी सेहत को नई जान!
Food Jan 17 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
सामग्री
आंवला - 250 ग्राम
सरसों का पाउडर - 2 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1 टेबलस्पून
हल्दी पाउडर - 1/2 टेबलस्पून
सेंधा नमक - स्वादानुसार
पानी - 1 लीटर
हींग - चुटकीभर
सरसों का तेल - 1 टेबलस्पून
Image credits: Pinterest
Hindi
आंवले की तैयारी करें
आंवले को अच्छे से धोकर साफ कर लें। एक बर्तन में पानी उबालें और आंवले को 5 मिनट तक उबालें ताकि वे नरम हो जाएं। फिर ठंडा पानी डालकर छान लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मसालों का मिश्रण बनाएं
एक कटोरी में सरसों का पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, सेंधा नमक और हींग मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
आंवले और मसालों को मिलाएं
उबले हुए आंवले को एक कांच के जार में डालें। मसालों का तैयार मिश्रण आंवले पर डालें और इसे अच्छे से मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पानी डालें
मसाले लगे आंवले में उबला हुआ ठंडा पानी डालें और इसे अच्छे से हिलाएं ताकि मसाले और पानी आपस में मिल जाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सूरज की रोशनी में रखें
जार को ढक्कन से बंद करें और 2-3 दिनों तक सूरज की रोशनी में रखें। हर दिन लकड़ी के चम्मच से हिलाएं। 2-3 दिनों में आंवला कांजी खट्टापन ले लेगी फिर इसे ठंडा करके परोसें।