घर में बनाएं इलाहाबादी फेमस अंगूरी पेठा, मुंह में होगा रसीला एहसास
Hindi

घर में बनाएं इलाहाबादी फेमस अंगूरी पेठा, मुंह में होगा रसीला एहसास

इलाहाबाद का फेमस अंगूरी पेठा
Hindi

इलाहाबाद का फेमस अंगूरी पेठा

प्रयागराज ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ अपनी मिठाइयों के लिए भी जाना जाता है। यहां का अंगूरी पेठा खासतौर पर फेमस है, जो अपनी नर्म और रसीली बनावट के लिए पहचाना जाता है।

Image credits: social media
अंगूरी पेठा की सामग्री
Hindi

अंगूरी पेठा की सामग्री

सफेद कद्दू- 500 ग्राम, चीनी- 2 कप, नींबू का रस- 2 चम्मच, पानी- 4 कप, केसर- 8-10 धागे, अंगूर फ्लेवर एसेंस- 1/4 चम्मच, हरी इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच, पिस्ता और बादाम- सजाने के लिए

Image credits: social media
कद्दू को काटें
Hindi

कद्दू को काटें

सफेद कद्दू का छिलका उतारें और इसे छोटे-छोटे क्यूब्स या अंगूर के आकार में काट लें। इन टुकड़ों को फोर्क या टूथपिक की मदद से हल्के-हल्के छेद कर लें, ताकि चाशनी अंदर तक सोख सके।

Image credits: social media
Hindi

कद्दू को उबालें

बड़े बर्तन में पानी उबालें और इसमें कद्दू के टुकड़े डालें। मीडियम आंच पर 10-12 मिनट तक उबालें, जब तक कद्दू हल्के नरम न हो जाएं। उबले हुए कद्दू के टुकड़ों को छान लें और अलग रख दें।

Image credits: social media
Hindi

चाशनी तैयार करें

कड़ाही में चीनी और पानी डालकर धीमी आंच पर चाशनी तैयार करें। जब चीनी पूरी तरह घुल जाए, तो उसमें केसर के धागे और नींबू का रस डालें। नींबू का रस चाशनी को क्रिस्टलाइज होने से बचाता है।

Image credits: social media
Hindi

कद्दू को चाशनी में पकाएं

उबले हुए कद्दू के टुकड़ों को चाशनी में डालें। धीमी आंच पर 20-25 मिनट तक पकाएं, ताकि कद्दू के टुकड़े चाशनी को पूरी तरह सोख लें। इसमें इलायची पाउडर और अंगूर फ्लेवर एसेंस मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

ठंडा करें और परोसे

जब कद्दू के टुकड़े पूरी तरह चाशनी में डूबकर रसीले हो जाएं, तो गैस बंद कर दें। अंगूरी पेठा को ठंडा होने दें। कटे हुए पिस्ता और बादाम से सजाकर परोसें।

Image credits: social media

सांभर की सच्ची कहानी: मराठाओं की रसोई से साउथ के जायके तक!

अदिति राव हैदरी की फेवरेट है ये Hyderabadi Khagina, देखें रेसिपी

चाय के साथ चटपटे स्नैक्स में बनाएं इलाहाबाद का फेमस मसाला चुरमुरा

गट हेल्थ को रखेगा दुरुस्त हर सुबह पिएं ये स्वादिष्ट कांजी!