चाय के साथ चटपटे स्नैक्स में बनाएं इलाहाबाद का फेमस मसाला चुरमुरा
Hindi

चाय के साथ चटपटे स्नैक्स में बनाएं इलाहाबाद का फेमस मसाला चुरमुरा

इवनिंग स्नैक्स में बनाएं इलाहाबादी स्नैक
Hindi

इवनिंग स्नैक्स में बनाएं इलाहाबादी स्नैक

शाम की चाय के साथ अगर आपको भी कुछ चटपटा खाने का मन करता हैं, तो आप इलाहाबाद का फेमस मसाला चुरमुरा बना सकते हैं, जो घर में ही 5 मिनट में तैयार हो जाएगा।

Image credits: social media
मसाला चुरमुरा बनाने की सामग्री
Hindi

मसाला चुरमुरा बनाने की सामग्री

मुरमुरा- 2 कप, भुने चने- 2 चम्मच, प्याज- 1, टमाटर- 1, हरी मिर्च- 1-2, हरा धनिया- 2 चम्मच, लेमन जूस- 1 चम्मच, सरसों का तेल- 1 चम्मच।

Image credits: social media
मसाला चुरमुरा के लिए मसाले
Hindi

मसाला चुरमुरा के लिए मसाले

भुना जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच, चाट मसाला - 1/2 चम्मच, काली मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच, नमक - स्वाद अनुसार, मीठी चटनी- 1 चम्मच, हरी चटनी- 1 चम्मच।

Image credits: social media
Hindi

मुरमुरे को कुरकुरा करें

एक कढ़ाई में मुरमुरे को हल्का गर्म करें ताकि वे कुरकुरे हो जाएं। (इसमें तेल का इस्तेमाल न करें।)

Image credits: social media
Hindi

सब्जियां तैयार करें

प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और धनिया को बारीक काट लें और एक बड़े बाउल में डालें।

Image credits: social media
Hindi

मसाला मिलाएं

कटी हुई सब्जियों में भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर और नमक डालें। स्वाद को बढ़ाने के लिए सरसों का तेल और नींबू का रस मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

मुरमुरा मिलाएं

अब मुरमुरे और भुने चने को मसाले वाली सामग्री में मिलाएं। जल्दी-जल्दी मिक्स करें ताकि मुरमुरे नर्म न हो जाएं।

Image credits: social media
Hindi

चटनी ऐड करें

यदि आप चटपटा स्वाद चाहते हैं, तो मीठी चटनी और हरी चटनी भी डाल सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चाय के साथ सर्व करें मसाला चुरमुरा

मसाला चुरमुरा के तुरंत सर्व करें ताकि मुरमुरे का कुरकुरापन बना रहे। ऊपर से थोड़ा हरा धनिया छिड़कें।

Image credits: social media

गट हेल्थ को रखेगा दुरुस्त हर सुबह पिएं ये स्वादिष्ट कांजी!

नहीं होगा शुगर स्पाइक का डर, जी भर के खाएं No Sugar Moong Dal Halwa!

ठंड में हेल्थ के लिए रामबाण है काला लड्डू, जानें बनाने का आसान तरीका

बेलते वक्त नहीं फटेगी मक्के की रोटी, इस रेसिपी से बनेगी सुपर सॉफ्ट