Hindi

ठंड में हेल्थ के लिए रामबाण है काला लड्डू, जानें बनाने का आसान तरीका

Hindi

काले तिल के लड्डू के फायदे

सर्दी में काले तिल के लड्डू को खाने से शरीर को गर्माहट मिलती है। कैल्शियम और मैग्नीशियम होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है। फाइबर से भरपूर होता है। इम्युन पावर को बढ़ाता है।

Image credits: social media
Hindi

काले तिल के लड्डू के लिए सामग्री

काले तिल: 1 कप

गुड़: 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)

मूंगफली: 1/2 कप (भुनी हुई)

घी: 2 बड़े चम्मच

Image credits: Getty
Hindi

तिल को रोस्ट करें

तिल को कढ़ाई में हल्के आंच पर भून लें। जब तिल से खुशबू आने लगे और वे चटकने लगें, तो गैस बंद कर दें। फिर मूंगफली को भून लें और ठंडा करके छिलका हटा दें।

Image credits: social media
Hindi

गुड़ पिघलाएं

एक कढ़ाई में घी डालें और उसमें कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालकर धीमी आंच पर पिघला लें। गुड़ को ज्यादा पकाने से बचें।

Image credits: Our own
Hindi

सारी सामग्री एक साथ मिलाएं

पिघले हुए गुड़ में भुने हुए तिल, मूंगफली डालकर अच्छी तरह मिलाएं। जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए, तो हाथों में घी लगाकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें।

Image credits: Our own
Hindi

स्टोर करें

लड्डुओं को एयरटाइट कंटेनर में रखें। ये लड्डू 10-15 दिन तक ताजे रहते हैं। हर दिन एक से दो लड्डू का सेवन करें। सर्दी आपके आसपास भी नहीं भटकेगी।

Image credits: social media

बेलते वक्त नहीं फटेगी मक्के की रोटी, इस रेसिपी से बनेगी सुपर सॉफ्ट

मकर संक्रांति पर बनाएं उड़द दाल खिचड़ी,‌ जानें स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

R. Madhavan की फेवरेट Rice Kanji से करें दिन की शुरुआत, जानें रेसिपी

क्रिस्पी मंचूरियन बॉल्स बनाने का सीक्रेट, जानिए ये आसान रेसिपी!