Hindi

पापड़ से क्रिस्पी बनेंगे मंचूरियन बॉल्स, मिश्रण में डालें ये एक चीज

Hindi

सामग्री:

  • सब्जियां: गाजर, बंदगोभी, शिमला मिर्च (1-1 कप)।
  • पेपर पोहा: 1 कप।
  • मैदा और कॉर्नफ्लोर: 3-4 टेबलस्पून।
  • लहसुन-अदरक पेस्ट: 1 टीस्पून।
  • मसाले: नमक, काली मिर्च पाउडर।
  • तेल: डीप फ्राई करने के लिए।
Image credits: Pinterest
Hindi

सब्जियों का मिश्रण तैयार करे

गाजर, बंदगोभी, और शिमला मिर्च को बारीक काट लें। इसमें पेपर पोहा, मैदा, कॉर्नफ्लोर, लहसुन-अदरक पेस्ट, नमक, और काली मिर्च पाउडर मिलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिश्रण को गूंथें

सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक सख्त मिश्रण तैयार करें। अगर मिश्रण ज्यादा गीला लगे तो थोड़ा और पेपर पोहा डालें। तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे मंचूरियन बॉल्स बना लें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉल्स को डीप फ्राई करें

एक कढ़ाई में तेल गरम करें और मीडियम आंच पर बॉल्स को गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। अतिरिक्त तेल हटाने के लिए इन्हें टिश्यू पेपर पर निकालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सॉस तैयार करें

कटी हुई शिमला मिर्च, हरी मिर्च, और अदरक-लहसुन को सोया सॉस, चिली सॉस, और टोमैटो सॉस के साथ हल्का पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्व करें

क्रिस्पी मंचूरियन बॉल्स को तैयार सॉस के साथ मिलाएं या बिना सॉस के स्नैक के रूप में गर्मागर्म परोसें।

Image credits: Pinterest

महाकुंभ 2025 में 8 स्ट्रीट फूड का लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट

महाकुंभ 2025: दही जलेबी से अंगूरी पेठा तक, चखें प्रयागराज के जायके!

Diljit Dosanjh को पसंद है 8 देसी डिश, चटकारे लेकर खाते हैं इंदौरी पोहा

No Maida Momos: बिना मैदा के भी बना सकते हैं हेल्दी मोमज, जानें रेसिपी