महाकुंभ 2025 में 8 स्ट्रीट फूड का लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट
Food Jan 08 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
देहाती रसगुल्ला
प्रयागराज गए और यहां का फेमस देहाती रसगुल्ला नहीं खाया तो भला कैसे हो सकता है। यह दुकान महात्मा गांधी मार्ग मधवापुर सब्जी मंडी, बैरहना के पास है।
Image credits: social media
Hindi
राजाराम लस्सी वाले
प्रयागराज में 100 साल से भी ज्यादा समय से राजाराम लस्सी वाले फेमस है। यहां की गलियों में घूमते हुए आप लोकनाथ एलएन, चौक, मालवीय नगर में राजाराम की स्पेशल लस्सी का सेवन जरूर करें।
Image credits: social media
Hindi
नेतराम की कचौड़ी
नेतराम की कचौड़ी तो वर्ल्ड फेमस है, जो पुराना कटरा मार्ग पर स्थित है। इसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर गांधी और नेहरू तक पसंद करते थे।
Image credits: facebook
Hindi
कामधेनु स्वीट्स
महात्मा गांधी मार्ग, सिविल लाइन्स, प्रयागराज में कामधेनु स्वीट्स पर आपको मिठाई से लेकर नमकीन और आइसक्रीम की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
पंडित जी की चाट
प्रयागराज गए और पंडित जी की चाट का जायका नहीं लिया तो आपकी यात्रा पूरी नहीं हो सकती। ये दुकान कर्नल गंज में स्थित है, जहां जाकर आपको एक बार फेमस चाट जरूर खाना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
जायसवाल का डोसा
डोसा वैसे तो साउथ इंडियन डिश है लेकिन मेडिकल चौराहा, जॉर्ज टाउन, प्रयागराज में जयसवाल का स्पेशल डोसा आपके मुंह में साउथ का स्वाद घोल देगा।
Image credits: social media
Hindi
चौरसिया समोसा वाला
उत्तर प्रदेश के समोसे और कचौड़ी का जवाब नहीं है। खासकर प्रयागराज में चौरसिया समोसा वाले का समोसा ऊपर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होता है जिसका स्वाद आपको जरूर चखना चाहिए।
Image credits: facebook
Hindi
मसाला मुरमुरा
प्रयागराज के हर गली में आपको मसाला मुरमुरा का स्टॉल मिल जाएगा। यह एक लाइटवेट स्नैक है, जिसे मुरमुरे से तैयार किया जाता है। महाकुंभ के मेले में आप इसका लुत्फ भी उठा सकते हैं।