प्रयागराज गए और यहां का फेमस देहाती रसगुल्ला नहीं खाया तो भला कैसे हो सकता है। यह दुकान महात्मा गांधी मार्ग मधवापुर सब्जी मंडी, बैरहना के पास है।
प्रयागराज में 100 साल से भी ज्यादा समय से राजाराम लस्सी वाले फेमस है। यहां की गलियों में घूमते हुए आप लोकनाथ एलएन, चौक, मालवीय नगर में राजाराम की स्पेशल लस्सी का सेवन जरूर करें।
नेतराम की कचौड़ी तो वर्ल्ड फेमस है, जो पुराना कटरा मार्ग पर स्थित है। इसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर गांधी और नेहरू तक पसंद करते थे।
महात्मा गांधी मार्ग, सिविल लाइन्स, प्रयागराज में कामधेनु स्वीट्स पर आपको मिठाई से लेकर नमकीन और आइसक्रीम की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।
प्रयागराज गए और पंडित जी की चाट का जायका नहीं लिया तो आपकी यात्रा पूरी नहीं हो सकती। ये दुकान कर्नल गंज में स्थित है, जहां जाकर आपको एक बार फेमस चाट जरूर खाना चाहिए।
डोसा वैसे तो साउथ इंडियन डिश है लेकिन मेडिकल चौराहा, जॉर्ज टाउन, प्रयागराज में जयसवाल का स्पेशल डोसा आपके मुंह में साउथ का स्वाद घोल देगा।
उत्तर प्रदेश के समोसे और कचौड़ी का जवाब नहीं है। खासकर प्रयागराज में चौरसिया समोसा वाले का समोसा ऊपर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होता है जिसका स्वाद आपको जरूर चखना चाहिए।
प्रयागराज के हर गली में आपको मसाला मुरमुरा का स्टॉल मिल जाएगा। यह एक लाइटवेट स्नैक है, जिसे मुरमुरे से तैयार किया जाता है। महाकुंभ के मेले में आप इसका लुत्फ भी उठा सकते हैं।