Diljit Dosanjh को पसंद है 8 देसी डिश, चटकारे लेकर खाते हैं इंदौरी पोहा
Food Jan 06 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
दिलजीत दोसांज का फेवरेट नाश्ता
पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ को पोहा खाना बहुत पसंद हैं। इंदौर के कंसर्ट से पहले उन्होंने 56 दुकान पर पोहा का लुत्फ उठाया था। वह ब्रेकफास्ट में पोहा जैसी लाइट मील लेना पसंद करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
अमृतसरी पिंडी छोले
दिलजीत दोसांझ पंजाब के रहने वाले हैं और उन्हें अमृतसरी पिंडी छोले खाना बहुत पसंद हैं। इसे वह आमतौर पर कुलचे या फिर चावल के साथ खाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
आमलेट
फिटनेस फ्रीक दिलजीत दोसांझ अपने ब्रेकफास्ट में प्रोटीन से भरपूर आमलेट खाना बहुत पसंद करते हैं। उन्हें फ्लफी ब्रेड आमलेट बहुत पसंद है।
Image credits: social media
Hindi
कढ़ाई चिकन
देसी घी देसी मसाले के साथ बना हुआ कढ़ाई चिकन भी दिलजीत दोसांझ को बहुत पसंद हैं। वह अपने लंच में इसे रोटी या नान के साथ खाना पसंद करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
चाय पराठा
मॉर्निंग या फिर इवनिंग टी में दिलजीत दोसांझ को चाय के साथ पराठा खाना बहुत पसंद हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह चाय पराठा कभी भी खा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बटर चिकन
दिलजीत दोसांझ से दिल से ही पंजाबी नहीं है, बल्कि खाने से भी वह टिपिकल पंजाबी हैं। डाइट-शाइट को छोड़कर उन्हें बटर चिकन खाना बहुत पसंद है।
Image credits: social media
Hindi
स्टफ कुलचा
इंडियन ब्रेड्स में दिलजीत दोसांझ को स्टफ आलू का कुलचा बहुत पसंद हैं। जिसे तंदूर में बनाया जाता है और इसे छोले या आलू करी के साथ बटर डालकर सर्व किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
राजमा चावल
दिलजीत दोसांज का राजमा चावल के लिए प्यार अनोखा हैं। वह इसे अपना कंफर्ट फूड मानते हैं और जब उन्हें घर का खाना खाना होता है, तब वह राजमा चावल प्रेफर करते हैं।