स्वाद दमदार खाने में मजेदार ! झटपट बनाएं अंडा फ्राई रेसिपी
Food Jan 02 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
10 मिनट में बनाएं अंडा फ्राई
ठंड में टेस्ट के साथ सेहतमंद रहना है तो अंडे का सेवन जरूर करना चाहिए। ब्रेकफास्ट से लेकर लंच-डिनर अंडे से बनी डिश सर्व की जाती हैं। लेकिन आप 10 मिनट में बनने वाली एग करी बताएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंडा फ्राई बनाने की सामग्री
6-7 उबले अंडे
आधा कप तेल
2 प्याज
4-5 हरी मिर्च
थोड़े से करी पत्ता
हाफ टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर
हाफ टेबल स्पून हल्दी धनिया जीरा
काली मिर्च पाउडर
गरम मसाला
धनिया पत्ता
स्वादानुसार नमक
Image credits: Pinterest
Hindi
तवा एग फ्राई बनाने की विधि
पैन में एक तवा गमर करें। फिर उसमें थोड़ा सा तेल डालकर अंडों को दोनों तरफ से फ्राई कर निकाल लें। ध्यान रहे अंडों को जलाना नहीं है। जैसे ही ये हल्के ब्राउन हो गैंस बंद कर दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
तवा एग फ्राई रेसिपी
अब उसी तवे में बचे हुए तेल में प्याज और मिर्च डालकर फ्राई करें। जबतक उसका कच्चापन दूर न हो जाए। अब इसमें लाल मिर्च-धनिया पाउडर और सभी मसाले मिलाकर मिक्स करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ईजी अंडा करी रेसिपी
जब मसालों को प्याज में डालें, बीच में थोड़ा-थोड़ा से पानी डालते रहें ताकि तवे में मसाला चिपके नहीं, 2-3 मिनट तक प्याज को भूनने के बाद थोड़ा सा तेल एड करें और फिर इसमें अंडे डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंडे से बनने वाली ईजी रेसिपी
अब अंडे में थोड़ा पानी मिलाएं और दो-तीन मिनट तक पकाएं। जब ये पक जाए अंडे को मसाले में लपेट जाएं और बराबर चलाते जाये ताकि अंडों में मसाला लग जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi
रोटी-चावल संग करें सर्व
बस तैयार है आप तवा फ्राई अंडा करी। इसे बनाने के लिए न तो कड़ाही की जरूती पड़ी और न ज्यादा तामझाम की। आप 10 मिनट में तैयार कर इसे डिनर या फिर ब्रेकफास्ट में सर्व कर सकती हैं।