Hindi

बचेगा खर्चा और सेहत भी रहेगा मस्त, 5 मिनट में बनाएं वेज मेयोनीज़

Hindi

बाजार में मिलने वाली मेयोनेज़ है खतरनाक

बाजार में मिलने वाली मेयोनीज में हाई कैलोरी और प्रिज़र्वेटिव्स होती है जो सेहत को नुकसान पहुंचाती है। लेकिन घर पर आप झटपट हेल्दी एगलेस मेयोनीज बना सकती है।

Image credits: social media
Hindi

एगलेस मेयोनीज बनाने के लिए सामग्री

दूध: 1/2 कप (फुल-फैट दूध)

काजू-10

पनीर-100 ग्राम

बटर-10 ग्राम

सिरका

काली मिर्च पाउडर-आधा चम्मच

नमक: स्वादानुसार

शक्कर: 1 टीस्पून शुगर

Image credits: social media
Hindi

ब्लेंडर तैयार करें

एक हाई-स्पीड ब्लेंडर या हैंड ब्लेंडर लें। इसमें आधा कप ठंडा दूध डालें। ध्यान रखें कि दूध ठंडा हो, जिससे टेक्सचर सही बने।

Image credits: Freepik
Hindi

दूध में बटर डाले

सबसे पहले दूध में बटर डाले और इसे मिक्स करें। इसके बाद इसमें काजू और पनीर डालकर ब्लेंडर चालू करें और इसे तब तक मिक्स करें, जब तक यह गाढ़ा ना हो जाए

Image credits: social media
Hindi

सिरका और नींबू का रस डालें

गाढ़े मिश्रण में सिरका डालें। ये इसे एक हल्का खट्टा स्वाद देंगे, जो मेयोनीज़ को और ज्यादा मजेदार बनाएगा। फिर नमक और शक्कर डालें। इसे फिर से मिक्स करें।

Image credits: social media
Hindi

टेक्सचर चेक करें

इसके बाद हाथों से टेक्सचर चेक करें। अगर पेस्ट सॉफ्ट हो गया हो तो फिर इसे निकाल लें। इस मेयोनीज से सैंडवीच, या फिर रोटी पर लगाकर सर्व कर सकते हैं। आप पास्ता में भी डाल सकते हैं। 

Image credits: social media

चटकारे लेकर खाएंगे बच्चे ! घर पर बनाएं लखनवी काली गाजर का हलवा

बच्चा नहीं खाता चना? 5 डिश खाकर कभी नहीं करेगा मना!

अखरोट खाने से पहले नहीं पड़ेगा 10 बार सोचना, अपनाएं तोड़ने के 5 Tips

रोटी नहीं खाता बेबी, तो खिलाएं रुई सी सॉफ्ट ज्वार का चीला जानें रेसिपी