बचेगा खर्चा और सेहत भी रहेगा मस्त, 5 मिनट में बनाएं वेज मेयोनीज़
Food Dec 31 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
बाजार में मिलने वाली मेयोनेज़ है खतरनाक
बाजार में मिलने वाली मेयोनीज में हाई कैलोरी और प्रिज़र्वेटिव्स होती है जो सेहत को नुकसान पहुंचाती है। लेकिन घर पर आप झटपट हेल्दी एगलेस मेयोनीज बना सकती है।
Image credits: social media
Hindi
एगलेस मेयोनीज बनाने के लिए सामग्री
दूध: 1/2 कप (फुल-फैट दूध)
काजू-10
पनीर-100 ग्राम
बटर-10 ग्राम
सिरका
काली मिर्च पाउडर-आधा चम्मच
नमक: स्वादानुसार
शक्कर: 1 टीस्पून शुगर
Image credits: social media
Hindi
ब्लेंडर तैयार करें
एक हाई-स्पीड ब्लेंडर या हैंड ब्लेंडर लें। इसमें आधा कप ठंडा दूध डालें। ध्यान रखें कि दूध ठंडा हो, जिससे टेक्सचर सही बने।
Image credits: Freepik
Hindi
दूध में बटर डाले
सबसे पहले दूध में बटर डाले और इसे मिक्स करें। इसके बाद इसमें काजू और पनीर डालकर ब्लेंडर चालू करें और इसे तब तक मिक्स करें, जब तक यह गाढ़ा ना हो जाए
Image credits: social media
Hindi
सिरका और नींबू का रस डालें
गाढ़े मिश्रण में सिरका डालें। ये इसे एक हल्का खट्टा स्वाद देंगे, जो मेयोनीज़ को और ज्यादा मजेदार बनाएगा। फिर नमक और शक्कर डालें। इसे फिर से मिक्स करें।
Image credits: social media
Hindi
टेक्सचर चेक करें
इसके बाद हाथों से टेक्सचर चेक करें। अगर पेस्ट सॉफ्ट हो गया हो तो फिर इसे निकाल लें। इस मेयोनीज से सैंडवीच, या फिर रोटी पर लगाकर सर्व कर सकते हैं। आप पास्ता में भी डाल सकते हैं।