Hindi

बच्चा नहीं खाता चना? 5 डिश खाकर कभी नहीं करेगा मना!

Hindi

काले चने से बनाएं डिफरेंट रेसिपी

ताकत से भरपूर प्रोटीन युक्त चना बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी बेहद फायदेमंद है। आप बच्चों के लिए चने से स्वादिष्ट रेसिपी तैयार कर सकती हैं जिसे वो खाने से बिल्कुल मना नहीं करेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

भुने चने की चाट

आप भुने चने में कच्चा प्याज, कटी हरी धनिया, नमक, नींबू आदि मिलाकर स्वादिष्ट चाट तैयार कर सकते हैं। चने के काले छिलके निकाल दें क्योंकि बच्चों को छिलके पसंद नहीं आते।

Image credits: pinterest
Hindi

चने की दाल

अगर बच्चा काला चना खाना पसंद नहीं करता तो आप लौकी संग चने की स्वादिष्ट दाल चावल के साथ सर्व कर सकती है। यकीन मानिए बच्चे को चने की दाल घी के साथ खूब पसंद आएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

काला चना पराठा

ज्यादा उबले काले चन को पीस लें और आवश्यक मसाले और प्याज मिलाकर आटे में स्टफिंग करें। चने के पराठे स्वादिष्ट और ताकतवर होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बनाएं चने-आलू की सब्जी

उबली आलू और चने को आप प्याज के पेस्ट संग भून कर खट्टी सब्जी तैयार कर सकती हैं। बच्चे बहुत चाव से रोटी संग सब्जी खाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

चटपटा चना मसाला

उबले हुए चने को अदरक, प्याज, लहसुन और मिर्च के साथ फ्राई करके चटपटा चना मसाला बनाएं। इसमें इमली की चटनी या नींबू मिलाएं। यह बच्चों को बहुत पसंद आएगा।

Image credits: pinterest

अखरोट खाने से पहले नहीं पड़ेगा 10 बार सोचना, अपनाएं तोड़ने के 5 Tips

रोटी नहीं खाता बेबी, तो खिलाएं रुई सी सॉफ्ट ज्वार का चीला जानें रेसिपी

न फटेगी न टूटेगी ! इस ट्रिक से घर पर बनाएं होटल स्टाइल मक्के की रोटी

सेहत+स्वाद का संगम ! घर पर 10 मिनट में बनाएं बनारस फेमस हाजमोला चाय