Hindi

न फटेगी न टूटेगी ! इस ट्रिक से घर पर बनाएं होटल स्टाइल मक्के की रोटी

Hindi

ठंड में मक्के की रोटी की डिमांड

सर्दियों में साग कोई भी हो मक्के की रोटी की डिमांड बढ़ जाती है। हालांकि बहुत सी महिलाएं इसे सही तरीके से नहीं बना पाती है। आप से भी ये टूट जाती है तो इस ट्रिक को जरूर फॉलो करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मक्के की रोटी कैसे बनाते हैं

मक्के की रोटी बिना टूटे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पानी लेकर गैस पर चढ़ा दें। फिर हल्का सा नमक डालकर जरूरत अनुसार 3-4 कप मक्के का आटा डालें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मक्के की रोटी बनाने का आसान तरीका

मक्के का आटा तब तक मिक्स करें जबतक ये मिक्स न हो जाए। अब इसे कटोरे में निकालें और 10-15 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ध्यान गरम आटे की रोटी नहीं बनेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मक्के की रोटी कैसे बनाई जाती है

जब आटा ठंडा हो जाए। तब इसे पारात में निकालें और 10 मिनट तक गूंथे। जबतक ये बिल्कुल सॉफ्ट न हो जाए। आटे को मुलायम करने के लिए तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मक्के की रोटी कैसे बनाएं

मक्के का आटा बिल्कुल सॉफ्ट हो जाएगा। जिसे आप नॉर्मल रोटी की तरह बेलें। ये तो फटेगा और न ही टूटेगा। रोट बेलने में परेशानी आ रही है तो आप थोड़े से आटे के साथ इसे बेलें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

आसान तरीके से मक्के की रोटी

बस मक्के की रोटी तैयार है। ये तरीका बहुत आसान है। इसे फॉलो करने के बाद मक्के की रोटी बनाने के लिए ना तो गेहूं की आटे की जरूरत पड़ेगी और न ही बेलने के लिए पॉलीथीन की। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मक्के की रोटी बनाने की टिप

जब भी मक्के की रोटी बनाएं आटा बिल्कुल सॉफ्ट होना चाहिए नहीं तो रोटी टूट जाएगी। इसलिए जब भी मक्के का आटा लगाएं हमेशा गरम पानी का इस्तेमाल करें। 

Image credits: Pinterest

सेहत+स्वाद का संगम ! घर पर 10 मिनट में बनाएं बनारस फेमस हाजमोला चाय

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए जम्मू में लोग खाते हैं ये खास पंजीरी!

35रु. की सूजी से बनाएं 7 मजेदार नाश्ता रेसिपी, हर दिन का मेन्यू है सेट

नए साल की पार्टी का मजा होगा दोगुना, वाइन के साथ लें ये 5 हेल्दी स्नैक