Hindi

35रु. की सूजी से बनाएं 7 मजेदार नाश्ता रेसिपी, हर दिन का मेन्यू है सेट

Hindi

सूजी उत्तपम

सूजी उत्तमप बनाने के लिए सूजी, दही, कटी हुई सब्जी- प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, गाजर, नमक और मसाले मिलाएं और एक घोल तैयार करें। तवे पर तेल लगाकर इसे फैलाएं और दोनों तरफ से सेंक लें।

Image credits: social media
Hindi

सूजी रोल

एक कप पानी उबालें, इसमें एक कप सूजी डालें और फिर इसका आटा तैयार कर लें। इसे बेलकर आलू का मसाला अंदर भरें और रोल बनाकर डीप फ्राई कर लें या बैक करें।

Image credits: social media
Hindi

सूजी डोसा

सूजी डोसा बनाने के लिए एक कप सूजी में आधा कप दही डालें। पतला घोल बना लें। इसे डोसा की तरह फैलाएं। एक तरफ से सेंककर आलू की स्टफिंग रखें और रोल करके सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

सूजी ढोकला

सूजी ढोकला बनाने के लिए एक कप सूजी में आधा कप दही डालकर एक गाढ़ा घोल बनाएं। इसमें हल्दी और फ्रूट सॉल्ट या ईना मिलाएं। इसे स्टीम करके पकाएं, ऊपर से राई और कढ़ी पत्ता का तड़का लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

सूजी अप्पे

सूजी अप्पे के लिए सूजी और दही को मिलाकर एक घोल बना लें। इसमें सब्जियां डालें। अप्पे पैन में थोड़ा सा तेल डालकर थोड़ा-थोड़ा बैटर डालें। दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक पका लें।

Image credits: social media
Hindi

सूजी कटलेट

सूजी कटलेट बनाने के लिए सूजी को पानी में पका कर आटे जैसा डो बना लें। इसमें उबले हुए आलू और अपनी पसंद की सब्जियां डालें। इसकी टिक्की बनाएं और नॉन स्टिक पैन में शैलो फ्राई कर लें।

Image credits: social media
Hindi

सूजी इडली

सूजी इडली बनाने के लिए एक कप सूजी में आधा कप दही मिलाकर घोल तैयार करें। इसमें फ्रूट सॉल्ट और नमक डालें। इडली के सांचे में डालकर स्टीम कर लें। इसे चटनी या फिर सांभर के साथ खाएं। 

Image credits: social media

नए साल की पार्टी का मजा होगा दोगुना, वाइन के साथ लें ये 5 हेल्दी स्नैक

Diet कंट्रोल संग घटाएं कैलोरी, नए साल से खाएं 7 South Indian Breakfast

आटा गूंथते वक्त डालें ये खास चीज, पाइए पुड़ी जैसी सॉफ्ट बाजरे की रोटी!

पतली कमरियां पाने के लिए मलाइका करती हैं इस ठेचा पनीर का सेवन