Hindi

पतली कमरियां पाने के लिए मलाइका करती हैं इस ठेचा पनीर का सेवन

Hindi

ठेचा पनीर

ठेचा पनीर एक महाराष्ट्रीयन डिश है, जो तीखा ठेचा और सॉफ्ट पनीर के साथ बनाई जाती है। इसे आप लंच, डिनर या पार्टी में स्टार्टर के रूप में परोस सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ठेचा पनीर बनाने की सामग्री

हरी मिर्च: 6-8, लहसुन की कलियां: 5-6, मूंगफली: 2 टेबलस्पून भुनी हुई, नमक: स्वादानुसार, तेल: 1 टेबलस्पून, पनीर: 200 ग्राम।

Image credits: social media
Hindi

ठेचा बनाने की प्रोसेस

तवे पर थोड़ा तेल गर्म करें और हरी मिर्च और लहसुन को हल्का भून लें। भुनी हुई मूंगफली, नमक और भुनी मिर्च-लहसुन को मिक्सर में दरदरा पीस लें। आपका ठेचा तैयार है।

Image credits: social media
Hindi

पनीर को तैयार करें

पनीर को बड़े चौकोर पीस में काटें। इसे 2 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोकर रखें। इससे पनीर सॉफ्ट हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पनीर के ऊपर लगाएं ठेचा का लेप

पनीर को पानी से निकाल कर थपथपा कर सुखा लें। इसके ऊपर ठेचा लगाएं और चारों तरफ से लपेट लें।

Image credits: social media
Hindi

पनीर ठेचा को करें फ्राई

एक नॉन स्टिक पैन में थोड़ा सा तेल डालें। इसमें राई और कढ़ी पत्ता डालें और चटकने दें। तैयार ठेचा पनीर को रखकर चारों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

ठेचा परोसने का तरीका

गरमागरम ठेचा पनीर को धनिया पत्ती से गार्निश करें और रोटी, पराठा या नान के साथ परोसें या ऐसे ही स्नैक्स के साथ इसे खा सकते हैं।

Image credits: social media

1 साल का बच्चा भी एंजॉय करेगा लंबी ट्रिप, खाने में पैक कर लें 7 चीजें

बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी ट्रीट, झटपट बनाएं सत्तू के लड्डू

बचे हुए छोले को फेंके नहीं, झटपट बना लें Chana Koliwada

प्रोटीन मिलेगा भरपूर, वेट होगा लॉस, 10 मिनट में बनाएं मसूर दाल के चीले