Hindi

प्रोटीन मिलेगा भरपूर, वेट होगा लॉस, 10 मिनट में बनाएं मसूर दाल के चीले

Hindi

हेल्थ से भरपूर मसूर दाल

मसूर दाल का चीला एक टेस्टी, हेल्दी और प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट है। यह आसानी से बनता है और हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। तो चलिए बताते हैं इसकी रेसिपी।

Image credits: social media
Hindi

मसूर दाल का चीला बनाने के लिए सामग्री

मसूर दाल - 1 कप (1 घंटे भिगोई हुई)

अदरक - 1 इंच टुकड़ा

हरी मिर्च - 1-2

जीरा - 1/2 चम्मच

हींग - 1 चुटकी

बारीक कटी हुई धनिया पत्ती

नमक

तेल

Image credits: pinterest
Hindi

दाल को पीसें

भीगी हुई मसूर दाल को पानी से छान लें। इसे मिक्सी में अदरक, हरी मिर्च और थोड़ा सा पानी डालकर महीन पेस्ट बना लें। पेस्ट को ज्यादा गाढ़ा और पतला नहीं रखें।

Image credits: social media
Hindi

पेस्ट में मिलाएं बाकी के मसाले

इस पेस्ट को एक बड़े बर्तन में निकालें। इसमें जीरा, हींग, बारीक कटी धनिया पत्ती और स्वादानुसार नमक मिलाएं। मिश्रण को अच्छी तरह फेंटें।

Image credits: pinterest
Hindi

तवा गरम करें

एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें और हल्का सा तेल लगाकर चिकना कर लें। फिर एक कलछी भर पेस्ट को तवे पर डालकर फैला लें। फिर इसे कम आंच पर दोनों तरफ से पकाएं

Image credits: social media
Hindi

सर्व करें

तैयार चीले को हरी चटनी, दही या टोमेटो सॉस के साथ गरमागरम परोसें। आप चाहें तो लहसुन और अदरक की चटनी भी बनाकर इसे और हेल्दी बना सकती हैं

Image credits: freepik
Hindi

प्रोटीन से भरपूर नाश्ता

मसूर दाल प्रोटीन से भरपूर होता है। यह मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करती है। इसमें फाइबर पाया जाता है जो पेट को लंबे वक्त तक भरा महसूस करता है।

Image credits: social media

मुंह में घुलेगी मिठास, ऐसे बनाएं सलमान खान की फेवरेट Shir Khurma

वेस्ट नहीं नींबू के छिलके ! 10 मिनट में बनाएं इंस्टेंट अचार

3:1 डोसा बैटर बनाने का फार्मूला, 6 महीने तक नहीं होगा खराब

खमन Vs ढोकला: स्वाद के मुकाबले में कौन है सबसे टॉप?