Hindi

3:1 डोसा बैटर बनाने का फार्मूला, 6 महीने तक नहीं होगा खराब

Hindi

डोसा बैटर पाउडर बनाने की सामग्री

तीन कप चावल, एक कप उड़द दाल, जीरा आधा टीस्पून, काली मिर्च 1/4 टीस्पून, सौंफ 1/2 टीस्पून, नमक स्वाद अनुसार।

Image credits: social media
Hindi

दाल-चावल को धो लें

तीन कप चावल, एक कप उड़द दाल को अच्छी तरह से धो लें और लगभग 4-6 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।

Image credits: social media
Hindi

दाल-चावल को धूप में सुखाएं

दाल-चावल को धोने के बाद इसे किसी शीट या चादर पर फैलाकर धूप या हवा में अच्छी तरह से सूखने दें।

Image credits: social media
Hindi

सभी सामग्री को पीसें

दाल और चावल के सुखने के बाद ग्राइंडर में इसे अच्छी तरह से पीस लें। ध्यान रखें कि बैटर का टेक्सचर बहुत ज्यादा बारीक या बहुत दरदरा न हो। यह एक सॉफ्ट और फाइन पाउडर की तरह होना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

सूखे मसाले मिलाएं

डोसा बैटर स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें जीरा, काली मिर्च और सौंफ डालकर अच्छे से मिक्स करें। फिर एक बार अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टोर करें

बैटर पाउडर को एक एयर-टाइट कंटेनर में भरकर, ठंडी और सूखी जगह पर रखें। सही तरीके से स्टोर किया गया बैटर पाउडर 6 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाउडर से डोसा बनाने की विधि

1 कप डोसा बैटर पाउडर लें। इसमें थोड़ा सा नमक और पानी डालकर बैटर तैयार करें। ध्यान रखें कि बैटर गाढ़ा न हो, थोड़ी पतली कंसिस्टेंसी रखें। स्वाद के लिए आप थोड़ा दही भी डाल सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

डोसा को पकाएं

एक नॉन स्टिक तवा गरम करें, उस पर तेल लगाकर बैटर फैलाएं। डोसा क्रिस्पी होने तक दोनों तरफ से पकाएं और सर्व करें। आप इसमें आलू या पनीर की स्टफिंग भी कर सकते हैं।

Image credits: Freepik

खमन Vs ढोकला: स्वाद के मुकाबले में कौन है सबसे टॉप?

New Year Party 2025 में लेना है रम, तो चखने में ना लें ये 5 चीजें

बिना शुगर के भी लाजवाब स्वाद ! देखें गाजर हलवा बनाने की आसान विधि

18% GST कैरेमल पॉपकॉर्न पर ना खर्चे, 50 रु. में घर में करें तैयार