New Year Party 2025 में लेना है रम, तो चखने में ना लें ये 5 चीजें
Food Dec 25 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
तेज मिर्च वाले स्नैक्स
रम अपने आप में गर्म तासीर वाला ड्रिंक हैं। यदि आप इसके साथ तीखें और मिर्ची वाले स्नैक्स खाते हैं तो यह पेट में जलन और एसिडिटी को बढ़ा देगा।
Image credits: freepik
Hindi
ज्यादा तली भुनी चीजें
ज्यादा तली भुनी चीजें भी रम के साथ नहीं लेने चाहिए। जैसे समोसा, कचौड़ी या फ्रेंच फ्राइज। यह आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को प्रभावित करता है।
Image credits: Getty
Hindi
मिठाई या चॉकलेट
रम का स्वाद अक्सर मीठा या कारमेल जैसा होता है। मिठाई या चॉकलेट के साथ इसे खाने से स्वाद टकराने लगता है और रम का असली फ्लेवर छिप जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
दूध से बनी चीजें
रम और दूध से बनी चीजों का सेवन करना भी पेट के लिए ठीक नहीं होता है। पनीर पकौड़ा समेत दूध से बने प्रोडक्ट को नहीं खाना चाहिए। मतली या पेट में दर्द की दिक्कत हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
खट्टे फल या रस
खट्टे फल, जैसे संतरा, नींबू या इनका रस, रम के साथ एसिडिटी बढ़ा सकते हैं। इनके स्वाद के कारण रम का असली अनुभव बिगड़ सकता है।
Image credits: social media
Hindi
रम के साथ स्नैक्स में क्या लें
रम के साथ आप ग्रिल्ड चिकन, फिश, रोस्टेड नट्स, चीज प्लेटर , हल्के मसाले वाले कबाब आदि ले सकते हैं। ध्यान रखें शराब का सेवन भी सीमित मात्रा में करें नहीं तो ये भी नुकसानदायक होता है।