Hindi

18% GST कैरेमल पॉपकॉर्न पर ना खर्चे पैसे, 50 रु. में घर में करें तैयार

Hindi

घर में बनाएं कैरेमल पॉपकॉर्न

GST काउंसिल की बैठक में कैरेमल पॉपकॉर्न पर 18% GST लगाने का फैसला लिया गया है। जिसके कारण इसके रेट काफी बढ़ गए है। तो चलिए हम आपको बताते हैं घर में कैरेमल पॉपकॉर्न बनाने का तरीका-

Image credits: Freepik
Hindi

कैमल पॉपकॉर्न बनाने की सामग्री

मक्खन: 2 बड़े चम्मच, चीनी: 1/2 कप, कॉर्न सिरप या शहद: 2 बड़े चम्मच, वनीला एसेंस: 1 चम्मच, बेकिंग सोडा: 1/4 चम्मच, पॉपकॉर्न: 1 कप

Image credits: Freepik
Hindi

पॉपकॉर्न तैयार करें

एक बड़ी कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें कॉर्न डालकर पॉपकॉर्न को फूलने तक पका लें। फिर इन्हें एक बड़े बर्तन में रख दें।

Image credits: Freepik
Hindi

कैरेमल तैयार करें

एक नॉन-स्टिक पैन में मक्खन पिघलाएं। इसमें चीनी और कॉर्न सिरप या शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को धीमी आंच पर पकाएं जब तक चीनी गोल्डन ब्राउन रंग का न हो जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्लेवर डालें

कैरेमल में वनीला एसेंस और बेकिंग सोडा डालें। बेकिंग सोडा डालने से मिश्रण झागदार हो जाएगा। फिर इसे अच्छे से मिला लें। स्वाद बढ़ाने के लिए पॉपकॉर्न में थोड़ा सा नमक डाल सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पॉपकॉर्न पर कैरेमल डालें

तैयार कैरेमल को गर्म-गर्म पॉपकॉर्न पर डालें और तुरंत चम्मच से मिलाएं, ताकि हर पॉपकॉर्न पर कैरेमल की लेयर चढ़ जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

कैरेमल पॉपकॉर्न को ठंडा करें

पॉपकॉर्न को बेकिंग ट्रे में फैलाकर ठंडा होने दें। ठंडा होने पर यह क्रिस्पी हो जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

कैरेमल पॉपकॉर्न को परोसें

आपका कैरेमल पॉपकॉर्न तैयार है। इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें या पॉपकॉर्न बकैट में डालकर मूवी नाइट्स या स्नैक्स के रूप में मजा लें।

Image credits: Freepik

₹50 के बेसन से बनाएं अमीरों वाले 7 Breakfast, चट कर जाएंगे बच्चे!

बिना अंडे के बैलून जैसा फूलेगा केक, ट्राई करें ये 7 हैक्स

भूल जाएंगी डोसा का स्वाद, 5 टिप्स से तैयार करें स्वादिष्ट सूजी चीला

नींबू के छिलकों से करें कमाल,खाने से लेकर सफाई तक में आजमाएं 5 ट्रिक्स