Hindi

भूल जाएंगी डोसा का स्वाद, 5 टिप्स से तैयार करें स्वादिष्ट सूजी चीला

Hindi

सूजी का सॉफ्ट चीला बनाने कि टिप्स

डोसा बनाना वाकई बेहद कठिन काम लगता है। इसकी खास वजह है उसका 1 दिन पहले का प्रिपरेशन शेड्यूल। वहीं सूजी का चीला कम समय में बेहद स्वादिष्ट तैयार होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सूजी में मिलाएं दही

सूजी का चीला बनाने से पहले उसमें आधा कप दही मिलाकर दो से तीन घंटे के लिए रख दें। ऐसा करने से बैटर थोड़ा फर्मेंट होगा और चीला बेहद स्वादिष्ट बनेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

हल्का बेसन देगा कमाल स्वाद

अगर आप सूजी के चीले को स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं तो उसमें कुछ मात्रा में बेसन जरूर मिलाएं। आप एक कप सूजी के साथ करीब एक चौथाई कप बेसन मिल सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चावल का आटा

सूजी का चिल्ला खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है इसका स्वाद बढ़ाने का काम थोड़ी मात्रा में मिलाया गया बेसन और चावल का आटा है। एक टेबल स्पून चावल का आटा मिलाकर सूजी चीला बनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

सब्जियां मिलाना न भूलें

आप सूजी चीला के बैटर में दही के साथ ही पसंदीदा सब्जियां जैसे कि गाजर, शिमला मिर्च और प्याद मिला सकते हैं। सभी को एक समान लंबाई में काटे। 

Image credits: pinterest
Hindi

बैटर न करें पतला

कुछ लोग सूजी के चीला में खूब पानी मिलाकर चील बनाते हैं। अगर आप सब्जियां मिलाकर चीला बना रही हैं तो बैटर को पतला करने की भूल न करें। 

Image credits: pinterest

नींबू के छिलकों से करें कमाल,खाने से लेकर सफाई तक में आजमाएं 5 ट्रिक्स

बच्चे कहेंगे शेफ मम्मा ! बिना अंडा-क्रीम के 10 मिनट में बनाएं ये 5 केक

गुब्बारे से फूल जाएंगे भटूरे, बस बनाते समय डालें ये चीजें

No प्रिजर्वेटिव, 100% नेचुरल! बच्चे को Healthy बनाएगी ये होममेड सेरेलक