Hindi

गुब्बारे से फूल जाएंगे भटूरे, बस बनाते समय डालें ये चीजें

Hindi

फूले भटूरे बनाने का ट्रिक

भटूरे बनाने के लिए सूजी और मैदा का अनुपात सही होना चाहिए। आप तीन कप मैदा में आधा कप सूजी मिलाएं। सूजी से भटूरे हल्के और क्रिस्पी बनेंगे।

Image credits: social media
Hindi

सही तरह से आटा गुथना

भटूरे का आटा नरम गूंथे और इसे 2 से 3 घंटे तक ढक कर रखें, ताकि फर्मेंटेशन सही हो। फर्मेंटेशन के लिए आप दही, बेकिंग सोडा, चीनी और नमक का इस्तेमाल जरूर करें।

Image credits: social media
Hindi

गुनगुने दूध या पानी का करें इस्तेमाल

भटूरे का आटा गूंथने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सॉफ्टनेस को बढ़ाने के लिए आप गुनगुने दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे भटूरे सॉफ्ट और फ्लफी बनते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सोडा वाटर से गूंथे आटा

अगर आप भटूरे को फ्लफी और सॉफ्ट बनाना चाहते हैं, तो आप आटा गूंथने के लिए सोडा वाटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

यीस्ट से बनाएं फूले हुए भटूरे

यीस्ट यानी कि खमीर भी फर्मेंटेशन की प्रोसेस को तेज करता है और इससे भटूरे सॉफ्ट और फल्फी बनते हैं। आप एक चम्मच यीस्ट में गर्म पानी और चीनी डालकर इसे घोल लें और फिर इससे आटा गूंथे।

Image credits: social media
Hindi

सही तरीके से बेलें भटूरे

भटूरे को बेलने के लिए आप इसे बहुत ज्यादा पतला न बेलें ना ही बहुत ज्यादा मोटा रखें। बेलते समय हल्का सा तेल लगाएं ताकि आटा चिपके ना।

Image credits: social media
Hindi

भटूरे को तलने का तरीका

भटूरे को तलने के लिए आपको मीडियम हॉट ऑयल की जरूरत होगी। एक बड़ी कढ़ाई में तेल गर्म करें और भटूरा डालने के बाद करछी से हल्का दबाएं। इससे भटूरा एकदम से फूल जाता है।

Image credits: social media

No प्रिजर्वेटिव, 100% नेचुरल! बच्चे को Healthy बनाएगी ये होममेड सेरेलक

दाल-सब्जी भूल जाएं ! ठंड में ट्राई करें 5 मिनट में बनने वाला ये आचार

Christmas party में रंग जमा देगी रम, हर गम को कर देगी कम

खांडवी Vs ढोकला, रंग एक रूप एक लेकिन 7 Difference से स्वाद अलग-अलग