Christmas party में रंग जमा देगी रम, हर गम को कर देगी कम
Food Dec 23 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
क्रिसमस पार्टी में गेस्ट को सर्व करें एग्जॉटिक रम
भारत में वैसे तो कई प्रकार की शराब बनती है, लेकिन भारत की एक्जॉटिक रम पूरी दुनिया में मशहूर है। इसे आप अपनी क्रिसमस पार्टी में सर्व कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
ओल्ड मोंक
ओल्ड मोंक भारत में बिकने वाली सबसे पॉपुलर रम है। सर्दियों के दिनों में यह रम बॉडी को गर्म रखने का काम करती है।
Image credits: social media
Hindi
कैप्टन मॉर्गन
कैप्टन मॉर्गन भी एक लाइट रम है, जिसे कैरेबियन रम प्रोसेस से बनाया जाता है। क्रिसमस पार्टी में यह रम आप अपने गेस्ट को सर्व कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ओल्ड पोर्ट रम
भारत की फेमस अमृत डिस्टिलरीज लिमिटेड ओल्ड पोर्ट रम तैयार करती है, जो देश की लीडिंग शराब कंपनियों में से एक है। इस एक्जॉटिक रम की विदेशों में भी खूब डिमांड होती है।
Image credits: social media
Hindi
मक्काई
मक्काई रम खासतौर पर गोवा में बनती है, जिसे देसी ही नहीं विदेशी लोग भी खूब पसंद करते हैं। क्रिसमस या न्यू ईयर पार्टी में यह रम भी आप गेस्ट को सर्व कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
अमृत टू इंडीज
भारत के सबसे बड़े अल्कोहल ब्रांड में से एक अमृत एग्जॉटिक रम तैयार करता है। इसमें अमित टू इंडीज रम माइल्ड फ्लेवर की होती है और इससे हल्की मदहोशी छा जाती है।
Image credits: social media
Hindi
मैकडॉवेल रम
भारत के फेमस रम ब्रांड में से एक मैकडॉवेल रम भी है, जिसकी विदेश में भी खूब डिमांड होती है। यह स्ट्रांग फ्लेवर की रम है, जिसे आप पार्टी में दोस्तों को पिला सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कोडेस
कोडेस रम अपने स्ट्रांग फ्लेवर के लिए जानी जाती है। इसमें 37.5% से 80% अल्कोहल होता है। यह सबसे पुरानी रम में से एक है, जो 1960 के दशक से मशहूर हुई थी।