Hindi

Christmas party में रंग जमा देगी रम, हर गम को कर देगी कम

Hindi

क्रिसमस पार्टी में गेस्ट को सर्व करें एग्जॉटिक रम

भारत में वैसे तो कई प्रकार की शराब बनती है, लेकिन भारत की एक्जॉटिक रम पूरी दुनिया में मशहूर है। इसे आप अपनी क्रिसमस पार्टी में सर्व कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ओल्ड मोंक

ओल्ड मोंक भारत में बिकने वाली सबसे पॉपुलर रम है। सर्दियों के दिनों में यह रम बॉडी को गर्म रखने का काम करती है।

Image credits: social media
Hindi

कैप्टन मॉर्गन

कैप्टन मॉर्गन भी एक लाइट रम है, जिसे कैरेबियन रम प्रोसेस से बनाया जाता है। क्रिसमस पार्टी में यह रम आप अपने गेस्ट को सर्व कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ओल्ड पोर्ट रम

भारत की फेमस अमृत डिस्टिलरीज लिमिटेड ओल्ड पोर्ट रम तैयार करती है, जो देश की लीडिंग शराब कंपनियों में से एक है। इस एक्जॉटिक रम की विदेशों में भी खूब डिमांड होती है।

Image credits: social media
Hindi

मक्काई

मक्काई रम खासतौर पर गोवा में बनती है, जिसे देसी ही नहीं विदेशी लोग भी खूब पसंद करते हैं। क्रिसमस या न्यू ईयर पार्टी में यह रम भी आप गेस्ट को सर्व कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अमृत टू इंडीज

भारत के सबसे बड़े अल्कोहल ब्रांड में से एक अमृत एग्जॉटिक रम तैयार करता है। इसमें अमित टू इंडीज रम माइल्ड फ्लेवर की होती है और इससे हल्की मदहोशी छा जाती है।

Image credits: social media
Hindi

मैकडॉवेल रम

भारत के फेमस रम ब्रांड में से एक मैकडॉवेल रम भी है, जिसकी विदेश में भी खूब डिमांड होती है। यह स्ट्रांग फ्लेवर की रम है, जिसे आप पार्टी में दोस्तों को पिला सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कोडेस

कोडेस रम अपने स्ट्रांग फ्लेवर के लिए जानी जाती है। इसमें 37.5% से 80% अल्कोहल होता है। यह सबसे पुरानी रम में से एक है, जो 1960 के दशक से मशहूर हुई थी।

Image credits: social media

खांडवी Vs ढोकला, रंग एक रूप एक लेकिन 7 Difference से स्वाद अलग-अलग

दही में नहीं, मुंह में जाते ही मक्खन की तरह पिघलेगा वड़ा, ऐसे बनाएं

सर्दियों में भी कुल्फी सी जमेगी दही, नानी बताए ये नुस्खे आएंगे काम!

रूई से फूले और जालीदार बनेंगे ढोकले, अपनाएं ये 7 Easy Hacks