रूई से फूले और जालीदार बनेंगे ढोकले, अपनाएं ये 7 Easy Hacks
Food Dec 21 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
फूले और सॉफ्ट ढोकले
अगर आपको भी गुजराती फेमस डिश ढोकला खाना पसंद है, लेकिन घर पर बनाते समय ये कड़क और सूखा हो जाता है, तो हम आपको बताते हैं सॉफ्ट, हल्के और स्पंजी ढोकले बनाने का तरीका।
Image credits: social media
Hindi
बेसन को छानकर करें इस्तेमाल
अगर आप बेसन के ढोकले बना रहे हैं, तो बेसन का इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छी तरह से छान लें। इससे बैटर स्मूद बनता है और फ्लफी होता है।
Image credits: social media
Hindi
दाल का ढोकला बनाते समय ध्यान रखें ये चीज
अगर आप चना दाल के साथ ढोकला बना रहे हैं, तो चने दाल को 7-8 घंटे भिगोएं। इसे बारीक पीसें और थोड़ा सा चावल का आटा भी मिला लें।
Image credits: social media
Hindi
बैटर में दही का करें इस्तेमाल
ढोकले के बैटर को बनाने के लिए आप खट्टे दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फर्मेंटेशन प्रोसेस तेज होती है और ढोकले सॉफ्ट और स्पंजी बनते हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्रूट साल्ट का करें इस्तेमाल
जब आप ढोकला बनाने जाएं, तो इसमें आधा चम्मच ईनो या फ्रूट साल्ट का डाल दें और हल्के हाथों से मिक्स करें। इससे बैटर एकदम से फूल जाएगा और ढोकले भी सॉफ्ट और स्पंजी बनेंगे।
Image credits: social media
Hindi
ढोकला बैटर में तेल मिलाएं
अगर आपका ढोकला बहुत ज्यादा ड्राई हो जाता है, तो बैटर में एक से दो चम्मच तेल मिलाएं और इसे हल्के हाथों से मिक्स करें। इससे ढोकला बैटर में मॉइश्चर बना रहता है और ये सॉफ्ट बनता है।
Image credits: social media
Hindi
स्टीमिंग का सही तरीका
ढोकला को सही तरीके से स्टीम करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आप स्टीमर को पहले प्री हिट करें, प्लेट को हल्का सा ग्रीस करें, ढोकला बैटर को आधा भरें और इसे 12-15 मिनट तक स्टीम करें।
Image credits: social media
Hindi
चीनी और नींबू का सिरप डालें
जब ढोकला अच्छी तरह से स्टीम हो जाए तो तड़का लगाने के साथ ही एक कप पानी में एक चम्मच चीनी और एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर सिरप बनाएं और इसे ढोकले के ऊपर डालें।