Hindi

न तेल न ज्यादा मसाला, 15 मिनट में तैयार करें इंस्टेंट आंवला अचार!

Hindi

आंवला अचार बनाने के लिए सामग्री

  • आंवला 
  • नमक 
  • हल्दी 
  • पानी 
  • जीरा पाउडर 
  • काला नमक
Image credits: Pinterest
Hindi

आंवले को उबालें

आंवलों को अच्छी तरह धो लें और उन्हें एक पैन में पानी, हल्दी और नमक डालकर हल्का नरम होने तक उबाल लें। यह प्रक्रिया उनके कड़वेपन को कम करती है। उबालने के बाद आंवलों को ठंडा कर लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

आंवले का बीज निकाल लें

ठंडे हुए आंवलों को हल्के हाथों से दबाकर उनके फांक अलग कर लें और बीज निकाल दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

काला नमक और जीरा पाउडर मिलाएं

अब इसमें काला नमक और भुना हुआ जीरा पाउडर डालें। यह स्वाद और पाचन को बेहतर बनाता है। आप चाहें तो अजवाइन और मेथी को भी भुनकर पाउडर बना लें और इसे भी अचार में मिला सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

धूप में रखें

अचार को 2-3 दिनों तक धूप में रखें। रोजाना एक बार चम्मच से मिलाएं ताकि मसाले अच्छी तरह से आंवले में समा जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कांच के जार में स्टोर करें

जब अचार तैयार हो जाए, तो इसे कांच के जार में स्टोर करें। फ्रिज में रखें और इसे 2-3 महीने तक इस्तेमाल करें। इसे फ्रिज से बाहर न रखें, तेल न होने के कारण इसमें फफूंदी लग सकता है।

Image credits: Pinterest

गुब्बारे सा फूलेगा इडली-डोसा बैटर, फर्मेंटेशन के लिए ट्राई करें Hacks

पूरी सर्दी भी खराब नहीं होंगे आलू-प्याज, इस तरह से करें स्टोर

100 साल के गंदे तवा पर बनता है लाजवाब बर्गर, चटकारे लेकर खाते हैं लोग

Xmas पर वाइफ को गिफ्ट दें एग्जॉटिक वाइन, नशे के साथ स्किन भी होगी ग्लो