न तेल न ज्यादा मसाला, 15 मिनट में तैयार करें इंस्टेंट आंवला अचार!
Food Dec 20 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
आंवला अचार बनाने के लिए सामग्री
आंवला
नमक
हल्दी
पानी
जीरा पाउडर
काला नमक
Image credits: Pinterest
Hindi
आंवले को उबालें
आंवलों को अच्छी तरह धो लें और उन्हें एक पैन में पानी, हल्दी और नमक डालकर हल्का नरम होने तक उबाल लें। यह प्रक्रिया उनके कड़वेपन को कम करती है। उबालने के बाद आंवलों को ठंडा कर लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
आंवले का बीज निकाल लें
ठंडे हुए आंवलों को हल्के हाथों से दबाकर उनके फांक अलग कर लें और बीज निकाल दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
काला नमक और जीरा पाउडर मिलाएं
अब इसमें काला नमक और भुना हुआ जीरा पाउडर डालें। यह स्वाद और पाचन को बेहतर बनाता है। आप चाहें तो अजवाइन और मेथी को भी भुनकर पाउडर बना लें और इसे भी अचार में मिला सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
धूप में रखें
अचार को 2-3 दिनों तक धूप में रखें। रोजाना एक बार चम्मच से मिलाएं ताकि मसाले अच्छी तरह से आंवले में समा जाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कांच के जार में स्टोर करें
जब अचार तैयार हो जाए, तो इसे कांच के जार में स्टोर करें। फ्रिज में रखें और इसे 2-3 महीने तक इस्तेमाल करें। इसे फ्रिज से बाहर न रखें, तेल न होने के कारण इसमें फफूंदी लग सकता है।