100 साल के गंदे तवा पर बनता है लाजवाब बर्गर, चटकारे लेकर खाते हैं लोग
Hindi

100 साल के गंदे तवा पर बनता है लाजवाब बर्गर, चटकारे लेकर खाते हैं लोग

अनहाइजीन की परम सीमा
Hindi

अनहाइजीन की परम सीमा

हम बाहर खाना खाना जाते हैं, तो अच्छी साफ सुथरी जगह चुनते हैं। लेकिन आज हम आपको बताते हैं ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में जहां 100 साल से बिना धुले बर्तन पर खाना बनाया जा रहा है।

Image credits: facebook
रेस्टोरेंट ने किया दवा गंदा खाना हमारी खासियत
Hindi

रेस्टोरेंट ने किया दवा गंदा खाना हमारी खासियत

अमेरिका में डायर्स बर्गर एक बहुत बड़ी बर्गर की फ्रेंचाइजी है, लेकिन उसने दावा किया है कि वो 100 साल से बिना तवा धोएं बर्गर बनाकर ग्राहकों को परोस रहा है और यही इनकी खासियत है।

Image credits: freepik
1912 में हुई थी रेस्टोरेंट की शुरुआत
Hindi

1912 में हुई थी रेस्टोरेंट की शुरुआत

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के डायर्स बर्गर रेस्टोरेंट की शुरुआत 1912 में हुई थी। जहां सीजनिंग और पुराने तवे का इस्तेमाल बर्गर बनाने के लिए किया जाता था।

Image credits: freepik
Hindi

इस वजह से नहीं धोते हैं तवा

रेस्टोरेंट का दावा है कि एक बार उनका कुक तवा धोना भूल गया और अगले दिन जब बर्गर बनाया गया, तो वह इतना स्वादिष्ट निकला की बिना धुले तवे पर बर्गर बनाना डायर्स बर्गर की पहचान बन गई।

Image credits: freepik
Hindi

तवे पर चिपकी है 100 साल पुरानी ग्रीस

डायर्स बर्गर के मालिक बताते हैं कि बर्गर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले तवे पर 100 साल पुरानी ग्रीस मौजूद है और यही बर्गर के स्वाद को बढ़ाती है।

Image credits: freepik
Hindi

हर दिन होती है लाखों रुपए की सेल

डायर्स बर्गर का स्वाद इतना अनोखा है कि हर दिन वह 750 से लेकर 1000 पाउंड (लगभग 1 लाख) तक के बर्गर बेचता है और यहां के लोग भी पुराने बर्तन पर बने बर्गर को चटकारे लेकर खाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कास्ट आयरन की तवे पर बनाए जाते हैं बर्गर

बर्गर बनाने के लिए कास्ट आयरन के मोटे तवे का इस्तेमाल किया जाता है, जिस पर बर्गर की पैटी सेंकी जाती है उस तवे पर पुरानी ग्रीस की परत जमी है, जो बर्गर को अनोखा स्वाद देती है। 

Image credits: freepik

Xmas पर वाइफ को गिफ्ट दें एग्जॉटिक वाइन, नशे के साथ स्किन भी होगी ग्लो

Google top 10 dishes: आम के अचार से चरणामृत तक 10 रेसिपी ने जीता दिल

रूई सी सॉफ्ट बनेगी बाजरे की रोटी, बस बनाते समय ध्यान रखें ये 7 बातें

फटा दूध? कोई बात नहीं! 7 लाजवाब स्नैक्स बनाएं!