100 साल के गंदे तवा पर बनता है लाजवाब बर्गर, चटकारे लेकर खाते हैं लोग
Food Dec 18 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:facebook
Hindi
अनहाइजीन की परम सीमा
हम बाहर खाना खाना जाते हैं, तो अच्छी साफ सुथरी जगह चुनते हैं। लेकिन आज हम आपको बताते हैं ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में जहां 100 साल से बिना धुले बर्तन पर खाना बनाया जा रहा है।
Image credits: facebook
Hindi
रेस्टोरेंट ने किया दवा गंदा खाना हमारी खासियत
अमेरिका में डायर्स बर्गर एक बहुत बड़ी बर्गर की फ्रेंचाइजी है, लेकिन उसने दावा किया है कि वो 100 साल से बिना तवा धोएं बर्गर बनाकर ग्राहकों को परोस रहा है और यही इनकी खासियत है।
Image credits: freepik
Hindi
1912 में हुई थी रेस्टोरेंट की शुरुआत
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के डायर्स बर्गर रेस्टोरेंट की शुरुआत 1912 में हुई थी। जहां सीजनिंग और पुराने तवे का इस्तेमाल बर्गर बनाने के लिए किया जाता था।
Image credits: freepik
Hindi
इस वजह से नहीं धोते हैं तवा
रेस्टोरेंट का दावा है कि एक बार उनका कुक तवा धोना भूल गया और अगले दिन जब बर्गर बनाया गया, तो वह इतना स्वादिष्ट निकला की बिना धुले तवे पर बर्गर बनाना डायर्स बर्गर की पहचान बन गई।
Image credits: freepik
Hindi
तवे पर चिपकी है 100 साल पुरानी ग्रीस
डायर्स बर्गर के मालिक बताते हैं कि बर्गर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले तवे पर 100 साल पुरानी ग्रीस मौजूद है और यही बर्गर के स्वाद को बढ़ाती है।
Image credits: freepik
Hindi
हर दिन होती है लाखों रुपए की सेल
डायर्स बर्गर का स्वाद इतना अनोखा है कि हर दिन वह 750 से लेकर 1000 पाउंड (लगभग 1 लाख) तक के बर्गर बेचता है और यहां के लोग भी पुराने बर्तन पर बने बर्गर को चटकारे लेकर खाते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
कास्ट आयरन की तवे पर बनाए जाते हैं बर्गर
बर्गर बनाने के लिए कास्ट आयरन के मोटे तवे का इस्तेमाल किया जाता है, जिस पर बर्गर की पैटी सेंकी जाती है उस तवे पर पुरानी ग्रीस की परत जमी है, जो बर्गर को अनोखा स्वाद देती है।