Hindi

फटा दूध? कोई बात नहीं! 7 लाजवाब स्नैक्स बनाएं!

Hindi

फटे दूध से बनाएं पनीर के पकोड़े

फटे हुए दूध को एक मलमल के कपड़े में बांधकर इसका पनीर बना लें, फिर इसे छोटे-छोटे क्यूब्स में काटें। बेसन, मसाले और हरी मिर्च का घोल बनाकर उसे डिप करें और फिर डीप फ्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

पनीर भुर्जी

फटे हुए दूध से आप पराठे और ब्रेड के साथ खाने के लिए मजेदार पनीर भुर्जी बना सकते हैं। इसके साथ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया का छौंक लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

पनीर टिक्का

अगर ज्यादा मात्रा में दूध फट गया है, तो आप फटे हुए दूध से ताजा पनीर बना लें। इसे बड़े-बड़े क्यूब्स में काटें, फिर दही और मसाले के साथ मैरिनेड करके ग्रिल या तवे पर सेंके।

Image credits: social media
Hindi

पनीर कटलेट

फटे हुए दूध से आप मजेदार पनीर कटलेट बना सकते हैं। थोड़े से पनीर में बेसन का भुना हुआ आटा डालें, इसमें मसाले, धनिया, मिर्च डालकर उसकी टिक्की बनाएं और शैलो फ्राई कर लें।

Image credits: social media
Hindi

पनीर पराठा

फटे हुए दूध से आप बच्चों के टिफिन के लिए पनीर पराठा बना सकते हैं। इसमें बारीक कटा प्याज, हरी धनिया, मिर्च डालें और इस आटे में स्टफ करके इसके पराठे बना दें।

Image credits: social media
Hindi

पनीर बॉल्स

फटे हुए दूध से तैयार पनीर में उबले हुए आलू डालें। धनिया, मिर्च, गरम मसाला जैसे सूखे मसाले और ब्रेड क्रंब्स डालकर इसका डो बनाएं और फिर इसकी बॉल्स बनाकर उन्हें डीप फ्राई कर लें।

Image credits: social media
Hindi

पनीर चीला

फटे हुए दूध से आप मजेदार चीला भी बना सकते हैं। इसके लिए बेसन का बैटर तैयार करें। इसे तवे पर फैलाएं और ऊपर से कसा हुआ पनीर डालकर इसे दोनों तरफ से सेंक लें।

Image credits: social media

दुनिया को दीवाना बना चुके भारत के ये 4 डिशेज, आपका पसंदीदा कौन सा है?

पेट में जमा गंदगी हो जाएगी साफ आटा गूंथते समय मिला लें 7 चीज

खरे सोने से लेकर बिल्ली के मल तक साल 2024 में खाई गई 8 सबसे महंगी डिश

Year Ender 2024: 8 लेफ्टओवर फूड रेसिपी जो साल 2024 में रही सबकी फेवरेट