खरे सोने से लेकर बिल्ली के मल तक साल 2024 में खाई गई 8 सबसे महंगी डिश
Food Dec 13 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
ब्लैक ट्रफल्स
ब्लैक ट्रफल्स मशरूम है, जो विटामिन और मिनरल से भरपूर होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन, सेलेनियम और जिंक पाया जाता है। इसकी कीमत लगभग 2.5 लाख से 5 लाख प्रति किलोग्राम होती है।
Image credits: social media
Hindi
एडिबल गोल्ड
इस साल एडिबल गोल्ड लीफ या गोल्ड फ्लेक्स का उपयोग डेजर्ट और ड्रिंक में किया गया और इन डिशेज की कीमत 5000 से लेकर 15000 रुपए तक होती है।
Image credits: social media
Hindi
बेलुगा कैवियार
बेलुगा कैवियार एक सी फूड है। इसमें बेलुगा स्टर्जन हुसो हुसो के अंडे होते हैं, जो कैस्पियन सागर में पाए जाते है। इस डिश की कीमत 20000 से लेकर 25000 प्रति ग्राम तक होती है।
Image credits: social media
Hindi
वाग्यू बीफ
वाग्यू बीफ एक जापानी बीफ है, जो अपने माइल्ड फ्लेवर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और उसकी कीमत 15000 से 20000 रुपए प्रति किलोग्राम होती है।
Image credits: social media
Hindi
ब्लूफिन ट्यूना
ब्लूफिन ट्यूना फिश जापानी सुशी के लिए इस्तेमाल होने वाली फिश है। जिसकी कीमत 25 लाख से 30 लाख प्रति मछली तक होती है।
Image credits: social media
Hindi
कोपी लुवाक कॉफी
कोपी लुवाक कॉफी सिवेट कैट के मल से तैयार की जाती है। इसकी प्रोसेसिंग ऐसी होती है जो इसे सबसे महंगी कॉफी बनाती है। इसकी कीमत 20000 से 30000 रुपए प्रति किलोग्राम होती है।
Image credits: social media
Hindi
स्वैलो नेस्ट सूप
स्वैलो नेस्ट सूप चीन का एक फेमस सूप है, जिसे चिड़िया के घोंसले से बनाया जाता है। इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए से ₹3 लाख प्रति किलोग्राम तक होती है।
Image credits: social media
Hindi
डोम पेरिग्नन रोज शैंपेन
यह लक्जरी शैंपेन 2024 की पार्टियों में पहली पसंद रही। इसकी कीमत 40,000 से 1.5 लाख प्रति बोतल तक होती है।