Hindi

Year Ender 2024: 8 किचन हैक्स जो साल 2024 में बने किचन किंग

Hindi

पतली ग्रेवी को गाढ़ा करने का हैक

इस साल लोगों ने कई सारे किचन हैक्स ट्राई किए। जिसमें से पतली ग्रेवी को गाढ़ा करने के लिए कॉर्नस्टार्च या मैश आलू का इस्तेमाल किया गया।

Image credits: social media
Hindi

बचे हुए पनीर को फ्रेश रखने का तरीका

पनीर को ताजा रखने के लिए एयर टाइट कंटेनर में पानी भरकर उसे डुबोकर रखने से इसे लंबे समय तक फ्रेश रखा जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

चावल को जलने से बचने का तरीका

यह हैक भी इस साल बहुत वायरल रहा, जब लोगों ने चावल पकाते समय बर्तन के तले में थोड़ा सा घी लगा दिया। इससे चावल बर्तन में चिपकते नहीं है और जलते भी नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

तेल के छींटे रोकने के उपाय

पूरी पकोड़े या अन्य चीजें तलते समय अगर तेल में थोड़ा सा पानी गिर जाए तो तेल के छींटे उड़ते हैं। इससे बचने के लिए पैन में एक चुटकी नमक डाल दें। इससे तेल उड़ता नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

नींबू से ज्यादा रस निकालने का ट्रिक

नींबू से ज्यादा रस निकालने का ट्रिक भी इस साल खूब ट्रेंड में रहा। इसके लिए पहले 10 सेकंड के लिए इसे माइक्रोवेव में गर्म कर दें, इससे उसमें से ज्यादा रस निकलेगा।

Image credits: social media
Hindi

दूध को उबालने से बचाने का ट्रिक

हर साल की तरह इस साल भी लोगों ने दूध को उफनने से बचने के ट्रिक्स को खूब फॉलो किया। इसके लिए लकड़ी के चम्मच को दूध के बर्तन के ऊपर रखने से ये उफनता नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ाई में जमी चिकनाई साफ करने का हैक

यह समस्या लगभग हर महिला की होती है। ऐसे में कढ़ाई की चिकनाई को हटाने के लिए गर्म पानी में थोड़ा नमक और बेकिंग सोडा डाल देने से जिद्दी चिकनाई काफी हद तक कम हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

प्री मिक्स फूड

इंस्टेंट खाना बनाने के लिए लोगों ने पहले से ही प्रीमिक्स बनाकर रखें, जिसमें दाल मखनी प्रीमिक्स से लेकर चना ग्रेवी और नाश्ते में पोहा उपमा के प्रीमिक्स भी बनाए गए।  

Image credits: social media

चिया से सनफ्लावर तक 10 सीड्स ने लोगों को इस साल बनाया हेल्दी और फिट

एक चम्मच तेल में बना प्याज की साग – स्वाद और सेहत का परफेक्ट फ्यूजन!

शाकाहारी नहीं नॉनवेज है ये दाल ? क्या आपने चखा इसका स्वाद

बिना तेल मसाले के बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी गाजर-मूली का अचार