Hindi

बिना तेल मसाले के बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी गाजर-मूली का अचार

Hindi

सामग्री तैयार करें

  • 1 कप गाजर (कटी हुई) 
  • 1 कप मूली (कटी हुई) 
  • 1-2 हरी मिर्च (कटी हुई) 
  • 1 चम्मच काला नमक 
  • 1 चम्मच हींग
  •  1 चम्मच शक्कर (Optional)
Image credits: Pinterest
Hindi

सूखा मिश्रण तैयार करें

एक छोटे कटोरे में काला नमक, हींग, और सरसों के दाने डालें और अच्छे से मिला लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी में उबालें

गाजर और मूली को अच्छे से धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर एक पैन में 1-2 कप पानी लें और उसमें गाजर, मूली और हरी मिर्च डालकर कुछ मिनटों के लिए उबालें, ताकि वे थोड़े नरम हो जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गाजर मूली का पानी निथार लें

उबाली हुई गाजर और मूली को अच्छे से छानकर पानी निकाल लें, लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा पानी न छोड़ें, ताकि अचार में घुलने के लिए थोड़ा सा पानी रहे।

Image credits: Pinterest
Hindi

सारे मसाले मिलाएं

गाजर-मूली के टुकड़ों में सूखा मसाला मिश्रण डालें और अच्छे से मिला लें। अब इसमें शक्कर डालकर फिर से अच्छे से मिला लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अचार तैयार करें

अचार को 2-3 दिन धूप में रखें, ताकि मसाले अच्छे से गाजर और मूली में समा जाएं। इसके बाद आप इसे फ्रिज में रख सकते हैं और रोज रोटी चावल के साथ खा सकते हैं।

Image credits: Pinterest

2024 में दूध को टक्कर देने वाले नए प्लांट-बेस्ड Milk

कुल्फी सैंडविच से पेरी-पेरी पिज़्ज़ा: 2024 के ट्रेंड में है फ्यूजन डिश

वड़ा पाव खाकर मिलेगा शालिनी पासी सा फिगर, बनाएं हेल्दी वर्जन vada pao

केक नहीं बच्चन परिवार में जन्मदिन पर काटी जाती है दूध से बनी ये मिठाई