Hindi

केक नहीं बच्चन परिवार में जन्मदिन पर काटी जाती है दूध से बनी ये मिठाई

Hindi

मिल्ककेक काट के जन्मदिन मनाता है बच्चन परिवार

बच्चन परिवार में जब भी किसी का जन्मदिन होता है, तो वह केक नहीं कटाते हैं, बल्कि मिल्ककेक काटते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही मिल्क केक बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिल्क केक बनाने की सामग्री

फुल क्रीम दूध - 1 लीटर, नींबू का रस या सिरका - 2 बड़े चम्मच, चीनी - 1 कप, घी - 2 बड़े चम्मच, इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच, पिस्ता या बादाम (गार्निशिंग के लिए) - 2 बड़े चम्मच

Image credits: social media
Hindi

मिल्क केक बनाने की रेसिपी

दूध को एक पैन में उबालें। एक बार जब यह उबलने लगे तो आंच धीमी कर दें और धीरे-धीरे हिलाते हुए नींबू का रस या सिरका डालें। जब दूध पूरी तरह से फट जाए तो आंच बंद कर दें।

Image credits: social media
Hindi

छेना का छानकर अलग रखें

फटे हुए दूध (छेना) को मलमल के कपड़े से छान लें और एक्स्ट्रा पानी निकालने के लिए कपड़ें में बांधकर लटका दें।

Image credits: social media
Hindi

मिल्क केक के लिए छेना पकाएं

एक नॉन-स्टिक पैन में 2 बड़े चम्मच घी गरम करें। छेना डालकर धीमी आंच पर 5-6 मिनट तक चलाते हुए पकाएं। चीनी और इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

मिल्क केक की स्थिरता की जांच करें

मिल्क केक जब पैन को छोड़ दें और एक साथ इकट्ठा हो जाए, तो गैस को बंद कर दें।

Image credits: social media
Hindi

मिल्क केक सेट करें

एक स्टील की प्लेट या टिन को घी से चिकना कर लीजिए। पके हुए मिश्रण को प्लेट में निकाल लीजिए और एक जैसा फैला दीजिए। कटे हुए पिस्ता या बादाम से सजाकर हल्के हाथों से दबा दीजिए।

Image credits: social media
Hindi

मिल्क केक को काटे

मिल्क केक को कमरे के तापमान पर 2-3 घंटे के लिए ठंडा होने दें, या जल्दी जमने के लिए फ्रिज में रखें। मनचाहे आकार में काटें और परोसें।

Image credits: social media
Hindi

परफेक्ट मिल्क केक के लिए टिप्स

मिल्क केक में मलाईदार बनावट के लिए फुल क्रीम दूध का उपयोग करें। छेना का मिश्रण सूखने से बचने के लिए इसे ज्यादा ना पकाएं। शाही स्वाद के लिए आप केसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: social media

महंगे गोभी के डंठल को फेंके नहीं, 1 चम्मच तेल में बनाएं टेस्टी सब्जी

जलेबी कैसी आई भारत ? फ्रूट से बताशा तक, क्या आपने चखीं ये 10 Jalebi

सर्दियों में इम्यूनिटी को बढ़ाएगा दीपिका पादुकोण का फेवरेट टोमाटो रसम

Starbucks Coffee मेन्यू गाइड, जानें Irish से Doppio कॉफी कौन सी बेस्ट