Hindi

Starbucks Coffee मेन्यू गाइड, जानें Irish से Doppio कॉफी कौन सी बेस्ट

Hindi

Espresso Coffee

यह ब्लैक कॉफी होती है, जिसे ग्राउंडेड कॉफी पाउडर और पानी के साथ मशीन में तैयार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

Doppio Coffee

यह डबल एस्प्रेसो कॉफी होती है, जो काफी स्ट्रांग होती है और इसे शॉर्ट ग्लासेस में सर्व किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

Americano Coffee

अमेरिकानो काफी गर्म पानी और एस्प्रेसो के साथ बनाई जाती है, इसमें आप स्टीम मिल्क या आलमंड मिल्क भी डाल सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

cappuccino Coffee

कैप्युचीनो फेमस कॉफी है, जिसे मिल्क फॉर्म, स्टीम मिल्क और एस्प्रेसो के साथ तैयार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

Latte Coffee

लट्टे काफी में दूध की मात्रा ज्यादा होती है। आप फुल फैट मिल्क भी यूज कर सकते हैं। इसमें मिल्क फॉर्म और ग्राउंडेड कॉफी पाउडर डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

Mocha Coffee

मोचा कॉफी मिल्क फॉर्म, स्टीम मिल्क, हॉट चॉकलेट और एस्प्रेसो कॉफी डालकर तैयार की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

Cortado Coffee

इस कॉफी में स्टीम मिल्क और एस्प्रेसो को आपस में मिलाकर तैयार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

Macchiato Coffee

यह कॉफी दूध नहीं बल्कि मिल्क फॉर्म और एस्प्रेसो से तैयार की जाती है। स्वीटनेस के लिए इसमें मेपल सिरप या वनीला सिरप का इस्तेमाल भी होता है।

Image credits: social media
Hindi

Affogato Coffee

इस कॉफी में एस्प्रेसो के साथ आइसक्रीम डाली जाती है। आमतौर पर इसमें वनीला आइसक्रीम का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

Irish coffee Coffee

आयरिश कॉफी सबसे फेमस कॉफी में से एक मानी जाती है। जिसमें एस्प्रेसो के साथ मिल्क क्रीम और व्हिस्की डालकर इसे तैयार किया जाता है। 

Image Credits: social media