Hindi

जॉन अब्राहम की फेवरेट मिठाई की रेसिपी, हेल्दी तरीके के बिना चीनी के...

Hindi

जॉन अब्राहम की फेवरेट मिठाई

जॉन अब्राहम फिटनेस फ्रीक हैं। वैसे तो उनकी फेवरेट मिठाई काजू कतली है, पर कैलोरीज ज्यादा होने की वजह से उन्होंने 27 साल से इस मिठाई को नहीं खाया है।

Image credits: social media
Hindi

शुगर फ्री काजू कतली बनाने की रेसिपी

काजू: 1 कप, खजूर: 10-12, दूध: 2-3 बड़े चम्मच, इलायची पाउडर: 1/2 चम्मच, घी: 1/2 चम्मच, चांदी का वर्क: सजावट के लिए।

Image credits: social media
Hindi

काजू का पाउडर बनाएं

मिक्सर के छोटे जार में काजू को पीसकर बारीक पाउडर बना लें। ध्यान रखें कि यह गीला न हो।

Image credits: social media
Hindi

खजूर का पेस्ट तैयार करें

खजूर के टुकड़ों को दूध के साथ मिक्सर में डालें और मुलायम पेस्ट बना लें।

Image credits: social media
Hindi

मिक्सचर तैयार करें

एक नॉन-स्टिक पैन में घी गरम करें। उसमें खजूर का पेस्ट डालें और धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं। अब इसमें काजू का पाउडर और इलायची पाउडर डालें।

Image credits: social media
Hindi

काजू कतली का आटा तैयार करें

इसे लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा होकर डो (आटा) जैसा न बन जाए। आंच से उतारकर इसे ठंडा होने दें।

Image credits: social media
Hindi

काजू कतली को सेट करें

मिक्सचर को चिकनी सतह पर रखें और बेलन की मदद से बेल लें। इसे चाकू से डायमंड शेप या अपने पसंदीदा आकार में काट लें।

Image credits: social media
Hindi

चांदी वर्क से सजावट करें

अगर आप चाहें तो ऊपर से चांदी का वर्क लगाएं। तैयार शुगर फ्री काजू कतली को एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें।

Image credits: social media
Hindi

टिप्स

काजू को पीसते समय ध्यान रखें कि ओवर-प्रोसेसिंग से यह ऑयली हो सकता है। खजूर की मिठास पर्याप्त होती है, लेकिन आप चाहें तो थोड़ा सा शहद भी डाल सकते हैं। 

Image Credits: social media