महंगे गोभी के डंठल को फेंके नहीं, 1 चम्मच तेल में बनाएं टेस्टी सब्जी
Food Nov 27 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
गोभी के डंठल से बनाएं स्वादिष्ट सब्जी
अक्सर लोग जब गोभी खरीदकर लाते हैं, वो फुल को निकालकर, डंठल को फेंक देते हैं। गोभी के फुल से जयादा गोभी का डंठल फायदेमंद होता है, जिससे आज हम आपको स्वादिष्ट सब्जी की रेसिप बताएंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
डंठल की सब्जी बनाने की सामग्री
एक पाव बारीक कटी हुई डंठल
नमक स्वादानुसार
2 लाल मिर्च
एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ लहसुन
2 टमाटर
1 चम्मच तेल
1 चम्मच जीरा-सरसों
1 चम्मच हल्दी
Image credits: Instagram
Hindi
कैसे बनाएं गोभी के डंठल की सब्जी?
फुल गोभी के फुल को अलग करें और डंठल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उसे साफ पानी में धोकर कुकर में डालें। साथ ही 2 टमाटर, हल्दी, नमक और एक कप पानी डालकर 2-3 सिटी में उबाल लें।
Image credits: Instagram
Hindi
तड़का तैयार करें
3सिटी लगने के बाद डंठल को गेस से उतार लें और ठंडा होने दें। अब एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालें, तेल में जीरा-सरसों, लाल मिर्च और लहसुन को सुनहरा होने तक भुन लें।
Image credits: Instagram
Hindi
डंठल को कड़ाही में डालें
जब जीरा सरसों चटक जाए तो डंठल को कड़ाही में डालें और ढक दें। कुछ देर बाद सभी को अच्छे से मिक्स करते हुए मिला लें और ऊपर से स्वाद के लिए थोड़ा गरम मसाला और धनिया पत्ता डालें।
Image credits: Instagram
Hindi
एक्स्ट्रा टिप्स
सब्जी खाने के लिए तैयार है इसे चावल, रोटी या पराठे के साथ खाने के लिए सर्व करें। गोभी के डंठल के इस साग में आप एक्स्ट्रा स्वाद के लिए चना का दाल या फिर चने को भिगोकर डाल सकते हैं।