Hindi

कुल्फी सैंडविच से पेरी-पेरी पिज़्ज़ा: 2024 के ट्रेंड में है फ्यूजन डिश

Hindi

साल 2024 की वायरल फ्यूजन रेसिपी

हर साल फूड में नए-नए ट्रेंड्स आते हैं। कुछ रेसिपीज लोगों का दिल जीत लेती है। ऐसे में साल 2024 में कौन सी फ्यूजन रेसिपी लोगों को पसंद आई, आइए हम आपको बताते हैं।

Image credits: social media
Hindi

वड़ा पाव

मुंबई का फेमस वड़ा पाव इस साल ग्लोबली लोगों को पसंद आया। वड़ा पाव ने एटलस की फेमस सैंडविच की लिस्ट में भी अपना नाम शामिल किया, जिसमें उसका 19वां रैंक हैं।

Image credits: social media
Hindi

बटर चिकन बाओ

चाइनीस बाओ और इंडियन बटर चिकन का फ्यूजन साल 2024 में लोगों को खूब पसंद आया। इसमें मलाईदार चिकन के साथ फूले हुए बाओ का कॉम्बिनेशन बेहद स्वादिष्ट लगा।

Image credits: social media
Hindi

मलाई कुल्फी आइसक्रीम सैंडविच

फ्यूजन रेसिपी में इस साल एक्सपेरिमेंट के रूप में ट्रेडिशनल मलाई कुल्फी को वॉफल सैंडविच के साथ मॉडर्न ट्विस्ट दिया गया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

Image credits: social media
Hindi

मैंगो लस्सी

टेस्ट एटलस ने जुलाई में बेस्ट और वर्स्ट फूड की लिस्ट जारी की थी। इसमें बेस्ट फूड में पहले नंबर पर मैंगो लस्सी थी। इस फ्यूजन को लोगों ने समर ड्रिंक के रूप में सबसे ज्यादा पिया।

Image credits: social media
Hindi

सुशी समोसा

सुशी जापानी डिश है, वहीं समोसा इंडियन स्नैक है। फ्यूजन करने के लिए सुशी समोसा बनाकर बेचा गया। जिसमें एवोकाडो, स्टिकी राइस और वेजिटेबल्स की स्टफिंग की गई।

Image credits: social media
Hindi

पिस्ता तिरामिसू

तिरामिसू एक इटालियन डिश है, जिसे नया फ्लेवर देने के लिए इसमें नटी पिस्ता ऐड किया गया। इस फ्यूजन डिश को भी इस साल लोगों ने खूब पसंद किया।

Image credits: social media
Hindi

पेरी-पेरी पनीर पिज़्ज़ा

पनीर और पिज़्ज़ा के कॉम्बिनेशन में पेरी पेरी मसाला डालकर थिन क्रस्ट पिज़्ज़ा फ्यूजन रेसिपी में खूब पसंद किया गया।

Image credits: social media

वड़ा पाव खाकर मिलेगा शालिनी पासी सा फिगर, बनाएं हेल्दी वर्जन vada pao

केक नहीं बच्चन परिवार में जन्मदिन पर काटी जाती है दूध से बनी ये मिठाई

महंगे गोभी के डंठल को फेंके नहीं, 1 चम्मच तेल में बनाएं टेस्टी सब्जी

जलेबी कैसी आई भारत ? फ्रूट से बताशा तक, क्या आपने चखीं ये 10 Jalebi