एक चम्मच तेल में बना प्याज की साग – स्वाद और सेहत का परफेक्ट फ्यूजन!
Food Dec 08 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
सामग्री तैयार करें
प्याज के पत्ते – 2 कप, चना दाल – ½ कप, टमाटर – 2, लहसुन – 4-5 कलियां, हल्दी पाउडर – ½ चम्मच, मिर्च पाउडर – ½ चम्मच, जीरा – तड़के के लिए, तेल – 1 बड़े चम्मच, नमक – स्वादानुसार।
Image credits: Pinterest
Hindi
चना दाल उबालें
भीगी हुई चना दाल को कुकर में हल्दी और थोड़ा नमक डालकर 2-3 सीटी आने तक पकाएं। इसे ज्यादा गला हुआ न बनाएं, ताकि इसका टेक्सचर बना रहे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मसाला तैयार करें:
एक कड़ाही में तेल गरम करें, उसमें जीरा का तड़का लगाएं। लहसुन डालकर हल्का सुनहरा भूनें। कटे हुए टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं। इसमें हल्दी और मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्याज के पत्ते डालें
मसाले में कटे हुए प्याज के पत्ते डालें और 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। इसे बीच-बीच में चलाते रहें ताकि पत्ते अच्छी तरह गल जाएं और मसालों में मिल जाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चना दाल मिलाएं
उबली हुई चना दाल को कड़ाही में डालें और अच्छे से मिलाएं। जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालें ताकि ग्रेवी हल्की बनी रहे। इसे 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
परोसें
पकने के बाद नमक और मसालों को चख लें और जरूरत हो तो एडजस्ट करें। इसे गर्मागरम रोटी, पराठा या चावल के साथ परोसें।