Hindi

एक चम्मच तेल में बना प्याज की साग – स्वाद और सेहत का परफेक्ट फ्यूजन!

Hindi

सामग्री तैयार करें

प्याज के पत्ते – 2 कप, चना दाल – ½ कप, टमाटर – 2, लहसुन – 4-5 कलियां, हल्दी पाउडर – ½ चम्मच, मिर्च पाउडर – ½ चम्मच, जीरा – तड़के के लिए, तेल – 1 बड़े चम्मच, नमक – स्वादानुसार।

Image credits: Pinterest
Hindi

चना दाल उबालें

भीगी हुई चना दाल को कुकर में हल्दी और थोड़ा नमक डालकर 2-3 सीटी आने तक पकाएं। इसे ज्यादा गला हुआ न बनाएं, ताकि इसका टेक्सचर बना रहे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसाला तैयार करें:

एक कड़ाही में तेल गरम करें, उसमें जीरा का तड़का लगाएं। लहसुन डालकर हल्का सुनहरा भूनें। कटे हुए टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं। इसमें हल्दी और मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्याज के पत्ते डालें

मसाले में कटे हुए प्याज के पत्ते डालें और 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। इसे बीच-बीच में चलाते रहें ताकि पत्ते अच्छी तरह गल जाएं और मसालों में मिल जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चना दाल मिलाएं

उबली हुई चना दाल को कड़ाही में डालें और अच्छे से मिलाएं। जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालें ताकि ग्रेवी हल्की बनी रहे। इसे 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

परोसें

पकने के बाद नमक और मसालों को चख लें और जरूरत हो तो एडजस्ट करें। इसे गर्मागरम रोटी, पराठा या चावल के साथ परोसें।

Image credits: Pinterest

शाकाहारी नहीं नॉनवेज है ये दाल ? क्या आपने चखा इसका स्वाद

बिना तेल मसाले के बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी गाजर-मूली का अचार

2024 में दूध को टक्कर देने वाले नए प्लांट-बेस्ड Milk

कुल्फी सैंडविच से पेरी-पेरी पिज़्ज़ा: 2024 के ट्रेंड में है फ्यूजन डिश