Hindi

पेट में जमा गंदगी हो जाएगी साफ आटा गूंथते समय मिला लें 7 चीज

Hindi

क्या आप भी खाते हैं सिंपल गेहूं की रोटी

भारतीय खाना रोटी के बिना अधूरा है, लेकिन सिर्फ गेहूं के आटे की रोटी खाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में जानें 7 ऐसी चीजें जो आप आटे में मिलाकर इसे हेल्दी बना सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चने का आटा

आटे में एक छोटी कटोरी भुने चने का आटा मिलाने से इसका फाइबर कंटेंट बढ़ जाता है और इससे वेट लॉस में मदद मिलती है, शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है, पेट लंबे समय तक भरा रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

अलसी के बीज

ये ओमेगा-3 फैटी एसिड, डाइटरी फाइबर और लिगनेन से भरपूर होते हैं, जो पाचन को बढ़ावा देते हैं और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं। अलसी के बीज को बारीक पीसकर गेहूं के आटे में मिला लें।

Image credits: Freepik
Hindi

अजवाइन

अगर आप पेट दर्द, अपच या गैस की समस्या से परेशान रहते हैं, तो आटा गूंथते समय इसमें एक चम्मच अजवाइन मिला लें। ऐसा करने से पेट संबंधी समस्याएं नहीं होती है।

Image credits: social media
Hindi

घी

आटा गूंथते समय अगर इसमें आधा चम्मच देसी घी मिला लिया जाए, तो इससे ना सिर्फ रोटियां सॉफ्ट बनती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इससे पेट संबंधी समस्याएं नहीं होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ओट्स पाउडर

ओट्स पाउडर में डाइटरी फाइबर पाया जाता है, जो हमारे पाचन को बढ़ाता है और वेट लॉस में मदद करता है। आप रोल्ड ओट्स को पीसकर बारीक पाउडर बना लें और गेहूं के आटे में 2 बड़ा चम्मच मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

मेथी दाना पाउडर

मेथी के बीज मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देते हैं और वेट लॉस में मदद करते हैं। आप मेथी दानों को ड्राई रोस्ट करके ठंडा करें, फिर इसे पीसकर पाउडर बना लें और आटे में एक दो चम्मच मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

मल्टीग्रेन मिक्स

बाजरा, ज्वार, राजी जैसे अनाज को मिलाकर इस पीस लें। यह फाइबर और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो पाचन में मदद करते हैं और कैलोरी में भी कम होते हैं। 

Image credits: social media

खरे सोने से लेकर बिल्ली के मल तक साल 2024 में खाई गई 8 सबसे महंगी डिश

Year Ender 2024: 8 लेफ्टओवर फूड रेसिपी जो साल 2024 में रही सबकी फेवरेट

Year Ender 2024: 8 किचन हैक्स जो साल 2024 में बने किचन किंग

चिया से सनफ्लावर तक 10 सीड्स ने लोगों को इस साल बनाया हेल्दी और फिट