Hindi

Xmas पर वाइफ को गिफ्ट दें एग्जॉटिक वाइन, नशे के साथ स्किन भी होगी ग्लो

Hindi

फ्राटेली सेट्टे (Fratelli Sette)

फ्राटेली सेट्टे की कीमत ₹3,000-₹4,000 तक होती है। ये रेड वाइन महाराष्ट्र के आंगूरों से बनाई जाती है। इसमें प्लम, चेरी और वनीला के फ्लेवर होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चातेऊ डी'ओरी रिजर्व (Château d’Or Reserve)

चातेऊ डी'ओरी रिजर्व की कीमत ₹2,500-₹3,500 प्रति बोतल होती है। यह एक बेहतरीन रिजर्व रेड वाइन है, जिसे नाशिक में तैयार किया जाता है। इसका स्वाद और टेक्सचर वेलवेटी होता है।

Image credits: social media
Hindi

सुला रिजर्व शिराज (Sula Rasa Reserve Shiraz)

भारत की सबसे पॉपुलर वाइनरी सुला की यह वाइन ओक बैरल्स में एज्ड होती है। इसका स्वाद रिच और स्मोकी होता है। इस वाइन की 1 बोतल की कीमत ₹1,800-₹2,500 तक होती है।

Image credits: social media
Hindi

योर्क अरॉमा व्हाइट वाइन (York Arros)

यह प्रीमियम वाइन रेड और व्हाइट वाइन का कॉम्बिनेशन है। इसका फ्रूटी और बैलेंस्ड स्वाद इसे खास बनाता है। इसकी कीमत ₹2,500-₹3,000 होती है। जिसे आप क्रिसमस पर वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चारोस रेड ग्रांडे रिजर्व (Charosa Red Grande Reserve)

ये रेड वाइन बेहतरीन क्वालिटी के आंगूरों से बनाई जाती है। इसका स्वाद मसालेदार और फ्रूटी होता है। गिफ्ट करने के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसकी कीमत 2,500-₹3,200 होती है।

Image credits: social media
Hindi

ग्रोवर जम्पा ला रिजर्व (Grover Zampa La Reserve)

यह भारत की सबसे पुरानी वाइन है, जिसे कर्नाटक के नैंदी हिल्स में तैयार किया जाता है। इसका स्वाद हार्ड और रिच होता है और इसकी कीमत ₹1,500-₹3,000 होती है।

Image credits: social media
Hindi

रिजर्व रोसे बाय सुला (Sula Brut Rose Reserve)

यह एक स्पार्कलिंग वाइन है, जिसमें गुलाबी रंग और हल्का फ्रूटी फ्लेवर होता है। यह खासतौर पर क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है। इसकी 1 बोतल की कीमत ₹2,500-₹3,500 के बीच होती है।

Image credits: social media

Google top 10 dishes: आम के अचार से चरणामृत तक 10 रेसिपी ने जीता दिल

रूई सी सॉफ्ट बनेगी बाजरे की रोटी, बस बनाते समय ध्यान रखें ये 7 बातें

फटा दूध? कोई बात नहीं! 7 लाजवाब स्नैक्स बनाएं!

दुनिया को दीवाना बना चुके भारत के ये 4 डिशेज, आपका पसंदीदा कौन सा है?