Hindi

गुब्बारे सा फूलेगा इडली-डोसा बैटर, फर्मेंटेशन के लिए ट्राई करें Hacks

Hindi

मेथी के बीज का करें इस्तेमाल

चावल और उड़द दाल को भिगोते समय एक चम्मच मेथी के बीज डाल दीजिए और इसे भी दाल चावल के साथ पीस लें। यह फर्मेंटेशन जल्दी करने के साथ ही इडली-डोसा के स्वाद को भी बढ़ाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पीसते समय गर्म पानी का उपयोग करें

इडली डोसा के लिए चावल और उड़द दाल को पीसते समय हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करें। यह फर्मेंटेशन की प्रोसेस को जल्दी शुरू करने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

बैटर को हाथ से फेंटे

दाल चावल के बैटर को पीसने के बाद साफ हाथों से बैटर को अच्छी तरह से मिक्स करें। हाथों की नेचुरल गर्मी से बैक्टीरिया और फर्मेंटेशन की प्रोसेस को बढ़ावा मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

बैटर को गर्म जगह पर रखें

डोसा-इडली का बैटर पीसने के बाद इसे जल्दी फर्मेंट करने के लिए आप अपने ओवन को 10 मिनट के लिए प्रीहीट कर लें, फिर इसे बंद कर दें और इसमें बैटर के बाउल को रख दें।

Image credits: social media
Hindi

थर्मल या हॉट बैग का करें इस्तेमाल

सर्दियों में फर्मेंटेशन प्रोसेस को तेज करने के लिए आप बैटर बाउल को मोटे गर्म टॉवल या थर्मल बैग में लपेट सकते हैं। इसके अलावा इन्सुलेटेड कैसरोल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चुटकी भर चीनी डालें

डोसा और इडली के बैटर में चुटकी भर चीनी मिलाने से भी फर्मेंटेशन प्रोसेस तेज हो जाती है और यह 8-10 घंटे में ही बनाने लायक फूल जाता है।

Image credits: social media
Hindi

एक प्याज का टुकड़ा डालें

इडली डोसे के बैटर को पीसने के बाद जब आप इसे फर्मेंटेशन के लिए रखें, तो इसमें प्याज को छीलकर डाल दें। ऐसा करने से फर्मेंटेशन जल्दी होता है। बाद में प्याज को निकालकर इस्तेमाल करें। 

Image credits: social media

पूरी सर्दी भी खराब नहीं होंगे आलू-प्याज, इस तरह से करें स्टोर

100 साल के गंदे तवा पर बनता है लाजवाब बर्गर, चटकारे लेकर खाते हैं लोग

Xmas पर वाइफ को गिफ्ट दें एग्जॉटिक वाइन, नशे के साथ स्किन भी होगी ग्लो

Google top 10 dishes: आम के अचार से चरणामृत तक 10 रेसिपी ने जीता दिल