Hindi

पूरी सर्दी भी खराब नहीं होंगे आलू-प्याज, इस तरह से करें स्टोर

Hindi

आलू प्याज को एक साथ ना करें स्टोर

आलू-प्याज को कभी भी एक साथ स्टोर नहीं करना चाहिए। इसे हमेशा अलग-अलग बास्केट में रखना चाहिए। इससे ये सड़ते नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

पेपर में रेप करके रखें प्याज

अगर आपकी प्याज हल्की गीली और आप इसे सड़ने से बचाना चाहते हैं, तो 1-1 प्याज को न्यूज पेपर में रेप करके एक खुली बास्केट में रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

जालीदार बैग का उपयोग करें

प्लास्टिक बैग के बजाय जालीदार बैग या पेपर बैग का इस्तेमाल करें। इससे हवा का फ्लो बना रहता है और आलू-प्याज खराब नहीं होते।

Image credits: Freepik
Hindi

आलू के बीच में रखें एप्पल

अगर आप आलू को अंकुरित होने से बचाना चाहते हैं, तो आलू की डलिया के बीच में एक एप्पल रखें। इससे यह अंकुरित नहीं होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

प्याज के छिलके हटाएं नहीं

प्याज को बिना छिलके हटाए स्टोर करें, क्योंकि छिलका उसे खराब होने से बचाता है। वहीं, आलू में अंकुर न उगें, इसके लिए इसे ठंडी जगह पर रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

सड़ने वाले आलू-प्याज को अलग करें

समय-समय पर स्टॉक की जांच करें। अगर कोई आलू या प्याज खराब हो जाए, तो उसे तुरंत हटा दें। नहीं तो इससे बाकी के आलू-प्याज भी सड़ने लगते है।

Image credits: Freepik

100 साल के गंदे तवा पर बनता है लाजवाब बर्गर, चटकारे लेकर खाते हैं लोग

Xmas पर वाइफ को गिफ्ट दें एग्जॉटिक वाइन, नशे के साथ स्किन भी होगी ग्लो

Google top 10 dishes: आम के अचार से चरणामृत तक 10 रेसिपी ने जीता दिल

रूई सी सॉफ्ट बनेगी बाजरे की रोटी, बस बनाते समय ध्यान रखें ये 7 बातें